बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी' - Success of liquor ban in Bihar

बिहार में शराबबंदी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा बिहार की शराबबंदी को असफल बताया और कहा कि सिर्फ सरकार के शराब बंद करने से ये सफल नहीं होगी, बल्कि जनता के चाहने से होगी. पढ़ें उपेन्द्र कुशवाहा ने और क्या क्या बातें कहीं..

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Nov 10, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:05 PM IST

वैशाली: बिहार में शराबबंदी सफल (Liquor Ban In Bihar) नहीं है. यह किसी विपक्षी पार्टी ने नहीं बल्कि खुद जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने कहा है. उन्होंने कहा कि जब तक जनता नहीं चाहेगी तब तक शराबबंदी सफल नहीं होगी. सिर्फ़ सरकार के कहने से शराबबंदी सफल नहीं हो सकती है. उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने बयान के जरिए विपक्ष को एक और मुद्दा थमा दिया है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में शराब माफिया के खिलाफ रेड मारने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 जवान जख्मी

'बिहार में शराबबंदी सफल नहीं': जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों के सवाल का बेहद सहजता से जबाब देते हुए स्पस्ट कर दिया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी सफल नहीं है. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहां की शराब बंदी से लोगों को फायदा हो रहा है. आम लोगों को इसमें अपनी भागीदारी देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि गुजरात चुनाव में पार्टी चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं उपेंद्र कुशवाहा ने माना कि बिहार में अपराध हो रहे हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसके रोकथाम के लिए पुलिस प्रयास भी कर रही है.

''पीने वाला और बेचने वाले के बीच एक कड़ी होती है. ये कड़ी तोड़ दिया जाए तो ऐसे ही रास्ता रुक जाएगा. बिहार में शराब बिकनी बंद हो जाए तो लोग पीना छोड़ देंगे. जब तक जनता नहीं चाहेगी शराबबंदी सफल नहीं होगी. सरकार के शराबबंदी करने से कभी ये सफल होगी? बिहार सरकार सफल नहीं है. लेकिन, शराबबंदी से समाज को फायदा हुआ है. जितना सफल होगा उतना अधिक फायदा होगा''- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय दल

शराबबंदी पर दिया गया बयान विपक्ष के लिए मौका: निश्चित तौर पर उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय स्तर के एक बेहतरीन नेता है. बातों को सहजता से परोसने की उनकी अद्भुत कला उन्हें विशेष बनाती है. लेकिन जिस शराब बंदी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णतया सफल बना रहे हैं उसी बिहार में शराबबंदी की सफलता पर सवालिया निशान खड़ा कर निश्चित तौर से उपेंद्र कुशवाहा अपनी ही पार्टी को कटघरे में ला दिया है. जाहिर है ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को भुनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहेगी.



"पार्टी की स्थानीय इकाई जहां कहती हैं वहां हम चुनाव लड़ते हैं. गुजरात में भी हम चुनाव लड़ सकते हैं, जिस पार्टी के साथ गठबंधन होता है, उस गठबंधन के लिए हम काम करते हैं. बिहार में कहां अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. यह बात ठीक है कि आपराधिक घटनाएं होती है. लेकिन होने के बाद कार्रवाई जिस रूप में होनी चाहिए वह होती है और कार्रवाई हो रही है. अपराध ग्राफ रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है जो कर रही है" - उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय दल

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे कुशवाहा: दरअसल उपेंद्र कुशवाहा महुआ के सिंघाड़ा गांव में मंगलवार की देर रात एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे थे भाग लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. इस दौरान पार्टी के कई स्थानीय कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा के साथ मौजूद रहे. उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है. ये बात तब कहीं गईं जब कुछ दिन बात विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter session of Bihar Legislature) चलने वाला है. देखने वाली बात होगी कि उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान के क्या-क्या मायने निकाले जाते हैं.

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details