वैशाली: विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने सोमवार से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकले सिद्धार्थ पटेल हर घर में जाकर सभी मतदाताओं से मिल रहे हैं.
भाजपा नेता का लिया आशीर्वाद
जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने वैशाली विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले सिद्धार्थ पटेल मंसूरपुर पहुंचे. जहां बिहार सरकार के पूर्व कारा मंत्री और भाजपा नेता बसावन भगत के घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया.
एनडीए की बनेगी सरकार
पूर्व मंत्री बसावन भगत ने भी जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल का जमकर स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बसावन भगत ने कहा कि बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी विकास हो रहा है. इसी विकास पर लोग एनडीए को फिर से भारी बहुमत देकर सरकार बनाएंगे.