बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: JDU प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, जीत का किया दावा - सिद्धार्थ पटेल का जनसंपर्क अभियान

वैशाली में जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने जनसंपर्क अभियान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और भारी मतों से हमारी जीत होगी.

vaishali
जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल

By

Published : Oct 19, 2020, 3:41 PM IST

वैशाली: विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने सोमवार से जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र में निकले सिद्धार्थ पटेल हर घर में जाकर सभी मतदाताओं से मिल रहे हैं.

भाजपा नेता का लिया आशीर्वाद
जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने वैशाली विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने के बाद जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले सिद्धार्थ पटेल मंसूरपुर पहुंचे. जहां बिहार सरकार के पूर्व कारा मंत्री और भाजपा नेता बसावन भगत के घर पहुंच कर आशीर्वाद लिया.

भाजपा नेता ने किया स्वागत

एनडीए की बनेगी सरकार
पूर्व मंत्री बसावन भगत ने भी जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल का जमकर स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बसावन भगत ने कहा कि बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी विकास हो रहा है. इसी विकास पर लोग एनडीए को फिर से भारी बहुमत देकर सरकार बनाएंगे.

जनता का मिल रहा समर्थन
नीतीश कुमार के 15 साल के शासनकाल में बिहार में सड़क, बिजली, पानी हर गली-मोहल्ले तक पहुंच गई है. लाखों युवाओं को रोजगार मिला है. जिसका नतीजा है कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और वैशाली से सिद्धार्थ पटेल की जीत सुनिश्चित है.

बिहार में हुआ विकास
जदयू प्रत्याशी सिद्धार्थ पटेल ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वैशाली में लड़ाई है ही नहीं. महागठबंधन के उम्मीदवार का कोई चेहरा तक नहीं देखा है. इसलिए क्षेत्र में अपार समर्थन मिल रहा है और भारी मतों से हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश जी की सरकार में जो बिहार में विकास हुआ है, वह कभी नहीं हुआ था. इसलिए इस बार फिर जनता नीतीश जी के साथ है.

बहरहाल वैशाली विधानसभा क्षेत्र से जीत किसे मिलती है, यह 10 नवंबर को पता चलेगा. लेकिन यहां के सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details