वैशाली:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत (Suspicious Death By Drinking) होने का मामला लगातार सामने आ रहा है. बीते दिनों वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) मृतक अर्जुन झा की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें इंसाफ का भरोसा दिलाया. साथ ही सहायता के रुप में दस हजार रुपये भी दिए.
ये भी पढ़ें:वैशाली संदिग्ध मौत मामला: DM को मौके से मिली शराब की खाली बोतल, परिजन बोले-'जहरीली शराब से ही गई जान'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने सरकार और विपक्ष दोनों पर एक साथ निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि साढ़े सात करोड़ जनता गरीब है, बिहार में इसकी चिंता नहीं है लेकिन मंत्री की गाड़ी रुक गई तो विपक्ष को इसकी चिंता है. उन्होंने कहा कि डेली शराब में लोग मर रहे हैं, हालात अच्छे नहीं हैं.