बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए, इस डर से नीतीश का समर्थन करेगी RJD: पप्पू यादव - ईटीवी न्यूज

इफ्तार पार्टी के बाद से बिहार में सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाईं जाने लगी हैं. लेकिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने लालू परिवार पर बयान देकर चर्चा को दूसरी दिशा दिखा दी है. पप्पू यादव ने इशारे इशारे में कहा कि इफ्तार तो डर छिपाने का बहाना है. असल डर ये है कि कोई यादव मुख्यमंत्री ना बन जाए इसलिए नीतीश (CM Nitish Kumar at RJD Iftar party) का समर्थन आरजेडी जरूर करेगी. पढ़ें पूरी खबर.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Apr 24, 2022, 12:19 PM IST

वैशाली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का आरजेडी की इफ्तार पार्टी (RJD Iftar party) में शामिल होना राजनीतिक गलियारे में चर्चा का हॉट टॉपिक बना हुआ है. राजनेता से लेकर आम लोग इसके अपने अपने मायने निकाल रहे हैं. हालांकि सीएम ने इसे सिर्फ औपचारिकता करार दिया है. इसके बावजूद बाजार कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. अब इसमें जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Supremo Pappu Yadav) भी शामिल हो गये हैं. उन्होंने आरजेडी पर कटाक्ष भी किया है.

ये भी पढ़ें: दावत-ए-इफ्तार के बहाने CM नीतीश की नई सियासत, NDA में भावी मुख्यमंत्री को लेकर रस्साकसी तेज

नीतीश कुमार राजनीतिक प्राणी: पप्पू यादव ने कहा है कि भाजपा कहीं नित्यानंद राय को मुख्यमंत्री ना बना दे, इस भय से राजद कर नीतीश कुमार का समर्थन सकती है. हाजीपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीतिक प्राणी है. उनका कोई भी कदम बिना राजनीतिक भविष्य के नहीं होता है. बिना सोचे वो किसी प्रकार का कदम नहीं उठाते. लालू प्रसाद उन्हें पलटू राम कहते हैं और बेटा पलटू चाचा. राबड़ी देवी ने क्या नहीं कहा. नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया. वहीं, नीतीश कुमार सदन में लालू परिवार के खिलाफ क्या-क्या नहीं बोले.

4 साल में पहली बार क्यों इफ्तार में:उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार उनके घर 4 साल में पहली बार क्यों इफ्तार में गए? राजद में बेचैनी है कि कहीं भाजपा किसी यादव को ना मुख्यमंत्री बना दे और बिहार के यादव उन्हें अपना नेता ना मान ले. इसी वजह से लालू परिवार अपना अस्तित्व खतरे में पाकर नीतीश को भी समर्थन देने के लिए तैयार हो गया है. नीतीश कुमार 2025 के बाद अपना भविष्य खतरे में पाकर राजद के साथ जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में नित्यानंद राय के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा जोरों पर तो है मगर वे अपने गृह क्षेत्र में हुई हत्या की घटनाओं में परिजनों को ढाढस बंधाने तक नहीं जाते हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि सुशील मोदी ट्वीट के माध्यम से इसका विरोध भी कर चुके हैं. कुल मिलाकर बिहार का अस्तित्व ही खतरे में है. राजनीतिक दल कुर्सी-कुर्सी खेलने में लगे हुए हैं और बिहार की जनता का कोई सुनने वाला नहीं है. इतना नहीं, पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनने संबंधी चर्चा पर कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को राष्ट्रपति नहीं बनने देगी.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप के थप्पड़ कांड पर RJD की आई सफाई, इफ्तार पार्टी में अपने ही MLC उम्मीदवार पर उठाया था हाथ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details