बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SI Prabhat Ranjan: नियोजित शिक्षक और रेलवे की नौकरी छोड़कर बने थे दारोगा, बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में हुए शहीद - Vaishali News

Jamui SI Murder: बिहार के जमुई में शहीद दारोगा प्रभात रंजन का पार्थिव शरीर वैशाली पहुंचा, जहां सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. प्रभात रंजन काफी होनहार थे. शिक्षक और रेलवे की नौकरी छोड़कर बिहार पुलिस की नौकरी की थी, लेकिन बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में शहीद हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

शहीद दारोगा प्रभात रंजन को वैशाली में अंतिम विदाई
शहीद दारोगा प्रभात रंजन को वैशाली में अंतिम विदाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 2:11 PM IST

शहीद दारोगा प्रभात रंजन को वैशाली में अंतिम विदाई

वैशालीः बिहार के जमुई में शहीद दारोगा प्रभात रंजन को वैशाली पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई. जैसे ही पार्थिव शरीर वैशाली के भगवानपुर खजूरी गांव पहुंचा, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार को पूरे सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई. मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक ने सरकार से मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी की मांग की है.

संकट से जूझ रहा परिवारः प्रभात रंजन भगवानपुर खजूरी गांव निवासी शिवनारायण शाह के पुत्र थे. बताया जाता है कि दारोगा का पूरा परिवार संकट से जूझ रहा है. पत्नी और दोनों बच्चे उनकी मां और बड़े भाई का इलाज के लिए दिल्ली में हैं. बड़े भाई मधुकांत किडनी रोग से ग्रस्त हैं. उनकी मां सीता देवी ने अपनी किडनी दान की, लेकिन वह भी खराब हो गया. दिल्ली में इलाज चल रहा है. तीन माह पहले प्रभात रंजन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, लेकिन वह भी बीमार चल रहा है.

पूरे गांव में शोक का माहौलः इस घटना से वैशाली पुलिस काफी मर्माहत है. जिस समय दारोगा के शहीद होने की खबर आई, घर में कोई भी सदस्य नहीं था. ग्रामीणों के बताने पर पुलिस ने शहीद के परिजनों को दिल्ली फोन जानकारी दी. गांव के लाल प्रभात रंजन की शहादत की खबर से न केवल पैतृक गांव भगवानपुर खजूरी व उनकी ससुराल टेकनारी गांव गम में है.

एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांगः मंगलवार की देर रात शहीद का पार्थिव शरीर वैशाली पहुंचा. बुधवार की सुबह सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. पातेपुर से भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. मृतक के आश्रित के लिए अनुकंपा के आधार पर नौकरी और सरकार से एक करोड़ रुपए की मांग की है. उन्होंने कहा दुर्भाग्य इस समाज के लिए है कि हम सभी ने एक होनहार लड़का को खो दिया.

"वैशाली एसपी से कहा इसकी पत्नी पढ़ी लिखी है कम से कम अनुकंपा के आधार पर उनको नौकरी मिलनी चाहिए. सरकार की ओर से 25 लाख रुपए दिया जाता है, लेकिन हमारी मांग है कि अनुकंपा के आधार पर पत्नी को नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए."- लखेंद्र कुमार रौशन, विधायक पातेपुर

बताया जाता है कि शहीद दारोगा प्रभात रंजन कापी होनहार थे.पहले पंचायत नियोजित शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था. शिक्षक के रूप में काम करने के दौरान ही रेलवे की नौकरी मिली थी. रेलवे में नौकरी करते हुए 2018 में दरोगा भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की थी. पहली पोस्टिंग उनकी सारण जिले में हुई थी. इसके बाद वहां से तबादला जमुई में हुआ था. जिले के गरही थाना में पदस्थापित थे. इसी साल टेकनारी निवासी नंदकुमार शाह की पुत्री पूजा कुमारी से शादी हुई थी. शहीद को 3 साल की पुत्री व तीन माह का पुत्र है. प्रभात रंजन दो भाई वह एक बहन में सबसे छोटे थे.

जमुई में छापेमारी के दौरान हत्याः मंगलवार को जमुई जिले में बालू का अवैध खनन की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान बालू माफिया ने ट्रैक्टर से पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी थी. वाहन में सवार दारोगा प्रभात रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. एक जवान घायल हो गए, जिसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में गई जानः जमुई पुलिस ने पुष्टि की है कि कुछ दिन पहले प्रभात रंजन ने बालू माफिया कृष्णा रविदास को गिरफ्तार किया था, लेकिन सबूत नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया था. इसी का बदला लेने के लिए दारोगा की हत्या की गई है. पूरी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. नवादा से गिरफ्तार मिथलेश ठाकुर ने मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास का नाम कबूला है.

Bihar Daroga Murder: गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए माफिया ने की दारोगा की हत्या, जांच के लिए SIT गठित

Bihar Daroga Murder: 'ऐसी घटना होती रहती है', जमुई में दारोगा की हत्या पर शिक्षा मंत्री का विवादित बयान

ये भी पढ़ें :Bihar Sand Mafia : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक, सिपाही को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

ये भी पढ़ें :बालू माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर हमला.. जेसीबी छुड़ाकर फरार, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें :Sand Mafia In Bihar : 'पेट्रोल छिड़का.. कहा जिंदा जला दो'.. बालू माफियाओं के चंगुल से निकले इंसपेक्टर ने सुनाई खौफनाक दास्तान

ABOUT THE AUTHOR

...view details