वैशाली: जिले में नो इंट्री का बार-बार उल्लंघन होने से एक बार फिर जेपीसेतु पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से शीतलपुर, गोविंद चौक और बजरंग चौक तक सैकड़ों ट्रकों की लाइन लग गई है. जिसके चलते छोटी गाड़ियों से लेकर पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वैशाली: नो एंट्री का लगातार हो रहा उल्लंघन, NH-19 और जेपीसेतु पर लगा भीषण जाम
लोगों का कहना है कि जाम से लोगों का बुरा हाल है. जबसे जेपीसेतु पर भारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ है तबसे यह स्थिति देखने को मिल रही है.
नो-इंट्री का उल्लंघनकरने से जाम की स्थिति
बता दें कि मंगलवार को सोनपुर के जेपीसेतु पर ट्रकों के नो-इंट्री का उल्लंघन करने की वजह से जाम की स्थिति बन गई. जिसके चलते शीतलपुर, एनएच-19 गोविंदचक और बजरंग चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था खराब हो गई. शीतलपुर के बाइक सवार की मानें तो जाम की स्थिति से लोगों का बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि जबसे जेपीसेतु पर भारी गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ है तबसे यह स्थिति देखने को मिल रही है.
भारी गाड़ियों का परिचालन ठप कराने की मांग
स्थानीय लोगों के मुताबिक रात से ही ऐसी जाम की स्थिती बनी हुई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती हैं. जिसके चलते ट्रकों की मनमानी इन दिनों बढ़ती ही जा रही है. वहीं, जेपीसेतु पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह उनके बस की बात नहीं है. जेपीसेतु पुल पर आवाजाही करने वाले लोगों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से पुल पर भारी गाड़ियों का परिचालन ठप कराने की मांग की है.