हाजीपुर: पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap chief Pappu Yadav) ने दावा किया है कि चुनाव (Bihar MLC election) के लिए वोटों की कीमत तय कर दी गयी है. यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि वोटों की कीमत तय कर दी है. वोट 1 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये में बिकेंगे. बिहार की जनता की यही औकात है. समय पर तुमको खरीदेंगे फिर लूटेंगे फिर समय आएगा तो खरीद लेंगे और लूटेंगे. यही चलता रहेगा.
उन्होंने कहा कि एमएलसी के चुनाव में अपराधियों को टिकट दिया गया है. जिससे विधानसभा में गोलियां चलेंगी. पप्पू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) के विवादित बयान पर कहा कि बीजेपी की यही संस्कृति है. मां-बाप को गाली दे रहे हैं. कौन किसका बाप है, यही सब पूछा जा रहा है. राम को मानते हैं सीता को नहीं मानेंगे. अगर अयोध्या बनाना है तो सीतामढ़ी को भी बनाना चाहिए. पप्पू यादव यहीं नहीं रुके.
ये भी पढ़ें: 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- 'मामले की हो SIT जांच'