वैशाली (हाजीपुर): बिहार के हाजीपुरप्रखंड के इस्माइलपुर पंचायत के उप मुखिया के भाई का (Dead body of Deputy Mukhiya Brother Found In Varanasi) शव वाराणसी डीएम के आवास के पीछे वरूणा नदी से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले में परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बनारस कैंट थाना में आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : प्रेमिका से गुफ़्तगू करने छपरा से वैशाली गया मजनू, मां-बेटी ने बीच सड़क पर पीटा
उप मुखिया के चुनाव को लेकर कई वार्ड पार्षद के साथ युवक वाराणसी गया था. 27 दिसंबर को हुए उप मुख्य चुनाव को लेकर सभी वार्ड पार्षद वापस आ गए. लेकिन, 24 दिसंबर से गए युवक का पता नहीं चल पाया था. बाद में युवक का शव वरुणा नदी में तैरता हुआ पाया गया. इस संबंध में बताया गया कि, सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर पंचायत स्थित मीनापुर राय निवासी 30 वर्षीय युवक सरोज कुमार के भाई मनोज तिवारी उप मुखिया के चुनाव को लेकर अपने समर्थक वार्ड पार्षद को लेकर 23 दिसंबर को वाराणसी निकले थे. 24 दिसंबर को वाराणसी पहुंचने के बाद शाम में कुछ लोगों के साथ वाराणसी घूमने के लिए सरोज तिवारी निकला, लेकिन फिर वापस नहीं आया.
वहीं, उसके साथ गए दूसरे अन्य साथी वापस आ गए थे. मृतक युवक के चचेरे भाई मनोज तिवारी ने कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक को दिए आवेदन में बताया था कि, बीते 24 दिसंबर की सुबह सरोज कुमार वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए गया था. उनके साथ गांव एवं पंचायत के जितेंद्र साहनी, गणेश कुमार साह, दिनेश पासवान, अंतरिक्ष वर्मा, विशाल कुमार, भी वाराणसी के वैभव होटल में ठहरे हुए थे. इसके बाद सभी लोग भोजन करने के लिए होटल से बाहर निकले. दोपहर 3 बजे सरोज कुमार ने अपने परिजन से बात की थी. इसके बाद शहर में घूमने के बहाने सरोज अपने ग्रामीण विशाल कुमार के साथ गांव के अमित कुमार के क्वार्टर पर गए थे.