बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Students Blocked Road In Vaishali: 75% अटेंडेंस नहीं होने पर 47 छात्र नहीं दे पाएंगे एग्जाम, विरोध में काटा बवाल

वैशाली में सड़क जाम कर इंटर के छात्रों ने हंगामा (Students Blocked Road In Vaishali) किया. पुलिस के बीच बचाव के बाद खुला जाम. 75% अटेंडेंस नहीं होने पर 47 बच्चों को इंटर के सेंटर एग्जाम में नहीं किया गया शामिल. सुनिए के के पाठक जी बच्चे क्या कह रहे हैं. और प्राचार्य की क्या मजबूरी है.

वैशाली में इंटर के छात्रों का हंगामा
वैशाली में इंटर के छात्रों का हंगामा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 31, 2023, 2:02 PM IST

वैशाली में इंटर के छात्रों का हंगामा

वैशाली:बिहार में छात्रों के पास 75 प्रतिशत से कम अटेंडेंसहै तो उन्हें एग्जाम देने का अधिकार नहीं है. इस सर्कुलर के मुताबिक कई बच्चे इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसी कड़ी में वैशाली के हाजीपुर टाउन हाई स्कूल के 47 छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने बांस बल्ले से हाजीपुर कौन हारा घाट रोड को टाउन हाई स्कूल के गेट के सामने ही जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लाइन लग गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचकर नगर थाना की पुलिस ने छात्रों को समझा बूझकर जाम खुलवाया.

इंटरमीडिएट के सेंटअप एग्जाम में नहीं मिला बैठने:जाम करने वाले वही छात्र हैं जिनको इंटरमीडिएट के सेंटअप एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया गया है. छात्रों का कहना है कि किसी मजबूरी की वजह से वह लोग एब्सेंट रहे हैं. ऐसे में सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि जो सर्कुलर आया है उसके मुताबिक वो लोग काम कर रहे हैं. आगे जो नियम आएगा उसके अनुसार काम करेंगे.

"हम लोग फिर अब डीएम के पास जाएंगे, अब डीएम सर जो बोलेंगे वह करेंगे क्योंकि गवर्नमेंट को अगर हमारी जिंदगी बर्बाद करनी है तो ठीक है. हम लोग कुछ परेशानी की वजह से ही क्लास नहीं आ पाए, अगर क्लास आने पर ही एग्जाम देते तो बहुत सारे बच्चे हैं जो क्लास में नहीं आते हैं. हम लोग 60 से 75 बच्चे हैं. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं."-फैजान अहमद, छात्र

डीएम से लगाएंगे गुहार: सड़क जाम करने वाले छात्रों में शामिल ओमप्रकाश चौधरी, फैयाज अहमद आदि का कहना है कि गवर्नमेंट अगर उनकी जिंदगी बर्बाद करना चाहती है तो ठीक है. उनकी कुछ परेशानी की वजह से ही वो स्कूल नहीं आ पाए और अब उन्हे एग्जाम नहीं देने दिया जा रहा है. इसलिए वो लोग हंगामा कर रहे हैं. साथ ही छात्रों ने यह भी कहा है कि वो वैशाली डीएम से मिलकर एग्जाम देने की गुहार लगाएंगे.

"बोल रहे हैं की प्रैक्टिकल का भी नंबर नहीं देंगे और सर लोग बोल रहे हैं 75 प्रतिशत हाजिरी की बात है. जिसका मन किया उसकी हाजिरी काट दी गई है. हम लोग हंगामा कर रहे हैं क्योंकि हमारा 2 साल बर्बाद हो जाएगा."- ओम प्रकाश चौधरी, छात्र

सरकारी दिशा निर्देश पर होगा काम:वहीं स्कूल के प्राचार्य पारसनाथ यादव का कहना है कि गवर्नमेंट के गाइडलाइंस के मुताबिक ही वह काम कर रहे हैं. जिनका भी 75 प्रतिशत अटेंडेंस जनवरी तक पूरा नहीं हो सकती है, ऐसे 47 बच्चों का नाम काटा गया है. आगे जो भी सरकारी दिशा निर्देश आएगा उसके अनुसार काम किया जाएगा.

"सरकारी निर्देशानुसार जिनकी अनुपस्थित है उनका नाम काट दिया गया है और परीक्षा में जिनकी पउपस्थिती 75 प्रतिशत से कम है उनको शामिल नहीं होने देना है. ऐसे बच्चों की संख्या लगभग 47 है. हंगामा से निपटने के लिए गवर्नमेंट का जो गाइडलाइन आता है उसके अनुरूप काम होगा. जिन बच्चों का नाम कट गया जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है उनको परीक्षा में शामिल नहीं होने देना है." -पारसनाथ यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक, टाउन हाई स्कूल हाजीपुर

पढ़ें-KK Pathak ने सुपौल में किया सरकारी स्कूल का निरीक्षण, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details