वैशाली:बिहार में छात्रों के पास 75 प्रतिशत से कम अटेंडेंसहै तो उन्हें एग्जाम देने का अधिकार नहीं है. इस सर्कुलर के मुताबिक कई बच्चे इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसी कड़ी में वैशाली के हाजीपुर टाउन हाई स्कूल के 47 छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने बांस बल्ले से हाजीपुर कौन हारा घाट रोड को टाउन हाई स्कूल के गेट के सामने ही जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लाइन लग गई. हालांकि बाद में मौके पर पहुंचकर नगर थाना की पुलिस ने छात्रों को समझा बूझकर जाम खुलवाया.
इंटरमीडिएट के सेंटअप एग्जाम में नहीं मिला बैठने:जाम करने वाले वही छात्र हैं जिनको इंटरमीडिएट के सेंटअप एग्जाम में शामिल नहीं होने दिया गया है. छात्रों का कहना है कि किसी मजबूरी की वजह से वह लोग एब्सेंट रहे हैं. ऐसे में सरकार को इसका ध्यान रखना चाहिए. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि जो सर्कुलर आया है उसके मुताबिक वो लोग काम कर रहे हैं. आगे जो नियम आएगा उसके अनुसार काम करेंगे.
"हम लोग फिर अब डीएम के पास जाएंगे, अब डीएम सर जो बोलेंगे वह करेंगे क्योंकि गवर्नमेंट को अगर हमारी जिंदगी बर्बाद करनी है तो ठीक है. हम लोग कुछ परेशानी की वजह से ही क्लास नहीं आ पाए, अगर क्लास आने पर ही एग्जाम देते तो बहुत सारे बच्चे हैं जो क्लास में नहीं आते हैं. हम लोग 60 से 75 बच्चे हैं. हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं."-फैजान अहमद, छात्र
डीएम से लगाएंगे गुहार: सड़क जाम करने वाले छात्रों में शामिल ओमप्रकाश चौधरी, फैयाज अहमद आदि का कहना है कि गवर्नमेंट अगर उनकी जिंदगी बर्बाद करना चाहती है तो ठीक है. उनकी कुछ परेशानी की वजह से ही वो स्कूल नहीं आ पाए और अब उन्हे एग्जाम नहीं देने दिया जा रहा है. इसलिए वो लोग हंगामा कर रहे हैं. साथ ही छात्रों ने यह भी कहा है कि वो वैशाली डीएम से मिलकर एग्जाम देने की गुहार लगाएंगे.