बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारतीय रेल ने देशभर में चलाई है 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 14 लाख प्रवासियों को पहुंचाया घर - पूर्व मध्य रेल हाजीपुर

भारतीय रेलवे की ओर से 15 मई 2020 तक देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. पिछले 15 दिनों में 14 लाख से अधिक फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है.

चलाई गई 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
चलाई गई 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

By

Published : May 17, 2020, 12:53 PM IST

वैशाली:भारतीय रेल देशभर में 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है. पिछले 3 दिन के दौरान हर दिन 2 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद ले जाया गया है. वहीं, आने वाले दिनों में इसे हर दिन 3 लाख यात्रियों तक बढ़ाया जा सकता है. बता दें कि मिशन "बैक होम" के तहत 15 दिन में भारतीय रेलवे ने 14 लाख से अधिक फंसे हुए लोगों को 15 मई की रात तक उनके गृह राज्य पहुंचाया है. इस दौरान यात्रियों को मुफ्त भोजन और पानी दिया जा रहा है.

विभिन्न राज्यों से चलाई गई 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर रेलवे से संबंधित जानकारी दी. जिसमें विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों की आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया. 15 मई 2020 तक देशभर के विभिन्न राज्यों से कुल 1074 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई. पिछले 15 दिनों में 14 लाख से अधिक फंसे हुए लोगों को उनके गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है.

प्रेस रिलीज

15 दिनों में 14 लाख से अधिक श्रमिकों की वापसी
इन 1074 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, गोवा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया जा रहा है. इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में चढ़ने से पहले यात्रियों की उचित जांच सुनिश्चित की जाती है. बहारहाल यात्रियों को भेजने वाले और उन्‍हें अपने यहां लेने वाले राज्‍य की सहमति के बाद ही रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details