वैशाली:आगामी चुनाव को लेकर जिले में हलचल तेज है. इस बीच वैशाली विधानसभा क्षेत्र से सुगंध कुमार निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि वैशाली की हालत बद से बदतर हो चुकी है. अगर वे जीते तो जनता के लिए काम करेंगे. वह हर घर में बेरोजगार को रोजगार देंगे.
वैशाली सीट पर निर्दलीय मैदान में उतरे सुगंध कुमार, कहा- जीते तो देंगे रोजगार
वैशाली विधानसभा क्षेत्र से सुगंध कुमार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन के बाद उन्होंने हर किसी को रोजगार देने का वादा किया.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैशाली विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन और जदयू के उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क कर अपनी जीत के दावे कर रहे हैं तो दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार इन दोनों प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ने में लगे हैं. सुगंध कुमार लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. उनकी सभाओं में काफी भीड़ देखी जा रही है.
सभाओं में जुट रही भीड़
बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार सुगंध कुमार की जनसभा में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ जुट रही है. निर्दलीय प्रत्याशी सुगंध कुमार मतदाताओं से वादा कर रहे हैं कि वैशाली के कोई भी गरीब गुरबा प्रदेश से नहीं जाएगा. यहीं पर हर घर में रोजगार देंगे. इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है.