बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर: भोज खाने से बीमार मरीजों की बढ़ी संख्या, तीसरे दिन 65 मरीज हुए भर्ती

सोनपुर के बैजलपुर गांव में भोज खाने के बाद बीमार मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. बुधवार को लगभग 65 मरीज इलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल पहुंचे हैं.

मरीज
मरीज

By

Published : Feb 19, 2020, 10:52 PM IST

वैशाली: सोनपुर में भोज खाने से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को 65 मरीज अपना इलाज कराने पहुंचे. मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण लोगों का गुस्सा फूटता जा रहा है.

जांच के लिए पहुंची पटना से टीम
पटना से पहुंची जांच टीम में शामिल डॉ. मधुकर ने बताया कि ब्लड का सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी दे पाएंगे. वहीं, यहा के इंचार्ज हरिशंकर चौधरी ने बताया कि तीसरे दिन यहां 65 मरीज इलाज कराने आए. उन्होंने आगे बताया कि हालात काबू में है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों में अभी तक 425 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आ चुके हैं. वहीं, कुछ को पटना के पीएमसीएच भी बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.

सोनपुर से राजीव श्रीवास्तव की रिपोर्ट

'एकजुट होकर कर रहे मदद'
सोनपुर के भाजपा नेता विनोद सम्राट ने ईटीवी भारत से कहा कि जिस तरह से इलाज हो रहा है, उसके अनुपात में मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हो रहे हैं, जो कि चिंता की बात हैं. वहीं, सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि गांव में लोग एकजुट होकर मदद करते हुए एक-दूसरे को देखे गए हैं.

300 से ज्यादा पहुंचे मरीज
बता दें कि कल्याणपुर पंचायत के बैजलपुर गांव में रविवार को एक शादी के भोज खाने से सैकड़ों ग्रामीण की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद सोमवार को 300 से ज्यादा इलाज कराने अनुमण्डलीय अस्पताल पहुंचे पहुंचे थे. इसमें से ज्यादातर पीड़ित मरीजों को डॉक्टर ने इलाज कर उन्हें घर जाने को कहा. लेकिन मंगलवार को भी घर भेजे गए 100 से ज्यादा मरीज फिर वापस दूसरे दिन भी अस्पताल आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details