बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव के सालभर बाद 100 विधायकों को इनकम टैक्स का नोटिस, बोले RJD MLA- 'किया जा रहा परेशान'

बिहार के करीब 100 विधायकों को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं. राजद विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने कहा कि इनमें ज्यादातर विपक्षी विधायक शामिल हैं. उन्होंने जेडीयू-बीजेपी पर विपक्षी विधायकों को परेशान करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

राजद विधायक मुकेश रोशन
राजद विधायक मुकेश रोशन

By

Published : Nov 27, 2021, 10:07 PM IST

वैशालीःआरजेडी के महुआ विधानसभा सीट से विधायक मुकेश कुमार रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) ने बिहार के बीजेपी-जेडीयू की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार विपक्ष में बैठे विधायकों को परेशान कर रही है. जान-बूझकर करीब 100 विधायकों को इनकम टैक्स का नोटिस भेजा (Income tax notice to MLAs) गया है.

इसे भी पढ़ें- बंगाल की 'दीदी' का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!

आरजेडी विधायक ने कहा कि जिन विधायकों को नोटिस भेजा गया है, उनमें ज्यादातर विपक्ष के हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्या खर्च हुआ इसका ब्यौरा इनकम टैक्स नोटिस के जरिए मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के एक साल बीत चुके हैं. हर विधायक का डिटेल सरकार के पास मौजूद है.

आरजेडी विधायक का गंभीर आरोप, वीडियो देखें

सभी तरह की जानकारियां पहले ही दे दी गई है. हर वर्ष सीए से ऑडिट करा कर इनकम टैक्स विभाग को जानकारी सौंप देते हैं. जिसका डाटा केंद्र सरकार के पास भी उपलब्ध है, बावजूद पूछा गया है कि आम चुनाव में जो खर्च किए हैं उसका डिटेल्स दीजिए. सोर्स ऑफ इनकम बताइए.

इसे भी पढ़ें- RJD का आरोप- बालू की लूट में शामिल हैं JDU नेता, RCP टैक्स के रूप में दी जा रही मोटी रकम

मुकेश रोशन ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी की मिलीभगत से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर विपक्षी विधायकों को परेशान किया जा रहा है. इसे लेकर वे सदन में आवाज उठाएंगे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details