वैशाली:गांधी सेतु ब्रिज के पूर्वी लेन के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. 2100 करोड़ की लगात से निर्माण कार्य कराया गया है. इसके निर्माण में 66360 मीट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाया गया. सेतु के पूर्वी लेन की लम्बाई 5 किलोमीटर 575 मीटर है. आज नवनिर्मित पुल का उद्घाटन केन्द्रीय नितिन गडकरी (Inauguration of Gandhi Setu) करेंगे.
ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी सेतु नए रूप में बनकर तैयार, जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
समारोह में कई वीआईपी शामिल:उद्घाटन समारोह के लिए विशेष तैयारी की गई है. पंडाल में बैठने की व्यवस्था, आने-जाने की सुविधा, गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा के अलावा कार्यक्रम के दौरान गांधी सेतु और इससे जुड़े सड़कों पर जाम न लगे, इसका खास ख्याल रखा गया है. समारोह में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (CM Nitish Kumar) के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद हैं. उद्घटान के बाद आम जनता के लिए गांधी सेतु के नवनिर्मित लेन को खोल दिया जाएगा.