बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन आज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिखाएंगे झंडी - Union Minister Nitin Gadkari

महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के पूर्वी लेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) पुल का उद्घाटन किया. ब्रिज पर जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मीटर का फुटपाथ के अलावा यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

महात्मा गांधी सेतु
महात्मा गांधी सेतु

By

Published : Jun 6, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 6:26 AM IST

वैशाली:गांधी सेतु ब्रिज के पूर्वी लेन के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. 2100 करोड़ की लगात से निर्माण कार्य कराया गया है. इसके निर्माण में 66360 मीट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाया गया. सेतु के पूर्वी लेन की लम्बाई 5 किलोमीटर 575 मीटर है. आज नवनिर्मित पुल का उद्घाटन केन्द्रीय नितिन गडकरी (Inauguration of Gandhi Setu) करेंगे.

ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी सेतु नए रूप में बनकर तैयार, जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

समारोह में कई वीआईपी शामिल:उद्घाटन समारोह के लिए विशेष तैयारी की गई है. पंडाल में बैठने की व्यवस्था, आने-जाने की सुविधा, गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा के अलावा कार्यक्रम के दौरान गांधी सेतु और इससे जुड़े सड़कों पर जाम न लगे, इसका खास ख्याल रखा गया है. समारोह में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार (CM Nitish Kumar) के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद हैं. उद्घटान के बाद आम जनता के लिए गांधी सेतु के नवनिर्मित लेन को खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग

21 सौ करोड़ की लागत: बता दें कि 15 जून 2017 से पूर्वी लेन के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था. जिसकी अनुमानित लागत 1382.40 करोड़ थी लेकिन बाद में यह बढ़कर लभगभ 21 सौ करोड़ हो गया है. इसके निर्माण में 66360 मीट्रिक टन स्टील, 25 लाख नट वोल्ट के अलावा 460 एलईडी लाइट भी लगाया गया है. कभी एशिया के सबसे बड़े ब्रिज का तमगा हासिल इस सेतु के बन जाने से उत्तर बिहार को बड़ी राहत मिलेगी. सेतु पर दो मीटर का फुटपाथ बनाया गया है. जिस पर साइकिल और पैदल लोग आवाजाही कर सकते है. इसके अलावा पहली बार इस सेतु में यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है. सेतु के पूर्वी लेन की लम्बाई 5 किलोमीटर 575 मीटर है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 7, 2022, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details