बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: पुलिस ने 40 लाख का विदेशी शराब किया जब्त, मौके से फरार शराब माफिया - vaishali liquor news

वैशाली के एनएच 103 पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से पुलिस ने 480 कार्टन शराब जब्त किया है. वहीं शराब माफिया पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये. फिलहाल औघोगिक थाना पुलिस, शराब जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

imported liquor in vaishali
imported liquor in vaishali

By

Published : Jan 3, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:02 PM IST

वैशाली:औघोगिक क्षेत्र से औद्योगिक थाने की पुलिस ने तकरीबन 40 लाख का विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस की टीम को गश्ती के दौरान ये सफलता मिली है. एनएच 103 पर औघोगिक थाना क्षेत्र में सड़क किनारे हरियाणा नंबर की एक ट्रक को जब्त किया गया. जिसके बाद संतरे के कार्टन में छिपाकर रखे तकरीबन 480 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई.

विदेशी शराब जब्त
पुलिस ने तकरीबन 40 लाख का विदेशी शराब जब्त किया है. 480 कार्टन विदेशी शराब को संतेरे के कार्टन में छिपाकर रखा गया था. जिसे गश्ती के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया. शराब माफिया एक ट्रक विदेशी शराब को हाजीपुर में कहीं ठिकाना लगाने वाले थे. तब ही औद्योगिक थाने की पुलिस ने इसे पकड़ लिया. हलांकि शराब माफिया पुलिस को देखते ही फरार हो गये.

शराबबंदी के खिलाफ अभियान

विदेशी शराब जब्त
बहरहाल औद्योगिक थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. और इसी के तहत गश्ती दल ने हरियाणा नंबर के वाहन को जब्त किया. सड़क के किनारे यह ट्रक खड़ा था. जांच पड़ताल की गई तो संतरे के कार्टन के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब का कार्टन छिपा कर रखा गया था. फिलहाल पुलिस शराब कारोबारियों की तलाश में जुटी हुई है.
Last Updated : Jan 3, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details