बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: एसिड अटैक मामले को लेकर IG का दौरा, 13 लोग एसिड अटैक के शिकार - पुराने विवाद को लेकर मारपीट

वैशाली में हुए एसिड अटैक घटना को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार ने दाऊद नगर गांव का दौरा किया. आईजी गणेश कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

एसिड अटैक मामले को लेकर आईजी ने किया दौरा

By

Published : Aug 30, 2019, 3:39 PM IST

वैशाली:जिले में गुरुवार को दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से अटैक कर दिया. एसिड अटैक की घटना को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार ने दाऊद नगर गांव का दौरा किया. आईजी गणेश कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.

घटना की जानकारी देते एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

5 लोगों की हुई गिरफ्तारी

दरअसल गुरुवार को वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर में एसिड अटैक की दर्दनाक घटना सामने आयी. इस घटना में 13 लोग एसिड अटैक के शिकार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार ने गांव का दौरा किया. और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर, घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की. आईजी के दाउदनगर आने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. इस मौके पर वैशाली एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो भी दाउदनगर में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को हुई एसिड अटैक की घटना के मामले को लेकर पीड़ित परिवारों से बयान दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसिड अटैक मामले को लेकर आईजी ने किया दौरा

पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट

बहरहाल एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. वहीं एसपी ने एसिड अटैक के मामले को सीधे सिरे से इनकार कर दिया है. एसपी ने बताया घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details