वैशाली: जिले के बिदुपुर में दिनदहाड़े मुखिया पति लव कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.
गोली लगने के बाद घायल लव कुमार सिंह को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में ही मुखियापति की मौत हो गई. दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक के पास लव कुमार सिंह अपने कांटी की फैक्टी में जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने लव कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इसमें एक गोली मुखियपति के सिर में लगी, जबकि तीन गोलियां सीने में लगीं.