वैशालीःजिले से एक बड़ी खबर आई है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना वैशाली के बिलंदपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वैशालीः विक्षिप्त पति ने पत्नी को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट - murder with sharp weapon
लालगंज थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है.
बिलंदपुर गांव की है घटना
जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में एक विक्षिप्त पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है. गांव वालों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को खबर की.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की सघन जांच में जुट गई है.