हाजीपुर (वैशाली) : पत्नी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या (wife brutally murdered) करने के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई (Prisoner died in hajipur). हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से मौत की वजह तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. मृत किशोरी सहनी की उम्र 72 वर्ष थी. वह लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर का रहने वाला था. उसकी मौत की सूचना पाकर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. इससे पहले जेल प्रशासन ने न्यायिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया था. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी.
जेल में शुक्रवार को हुई थी तबीयत खराब: जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक किशोरी सहनी की तबीयत बिगड़ गई थी. पहले उसका इलाज जेल के अस्पताल में किया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस विषय में हाजीपुर मंडल काला के जेलर संजय कुमार ने बताया कि बंदी की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसका इलाज जेल के अस्पताल में किया गया था. वहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई.