बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में बंद पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पत्नी की गला रेत कर हत्या करने के मामले में हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जेल में अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अगस्त 2019 में पत्नी की हत्या के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

अस्पताल में कैदी की मौत के बाद पुलिस
अस्पताल में कैदी की मौत के बाद पुलिस

By

Published : Aug 13, 2022, 2:38 PM IST

हाजीपुर (वैशाली) : पत्नी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या (wife brutally murdered) करने के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई (Prisoner died in hajipur). हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से मौत की वजह तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. मृत किशोरी सहनी की उम्र 72 वर्ष थी. वह लालगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर का रहने वाला था. उसकी मौत की सूचना पाकर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे थे. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. इससे पहले जेल प्रशासन ने न्यायिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाया था. मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी.

जेल में शुक्रवार को हुई थी तबीयत खराब: जेल प्रशासन की ओर से बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर अचानक किशोरी सहनी की तबीयत बिगड़ गई थी. पहले उसका इलाज जेल के अस्पताल में किया गया था. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस विषय में हाजीपुर मंडल काला के जेलर संजय कुमार ने बताया कि बंदी की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसका इलाज जेल के अस्पताल में किया गया था. वहां से उसे सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- मंडल कारा हाजीपुर में कैदी की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने जांच का दिया भरोसा

बहू ने दर्ज कराई थी हत्या की प्राथमिकी : किशोरी सहनी की पत्नी चंपा देवी की वर्ष 2019 के अगस्त में हत्या हो गई थी. जिस मामले का वह आरोपी था. इस मामले में किशोरी की बहू सरोज देवी ने 27 अगस्त 2019 को लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि वह अपने बच्चों के साथ 26 अगस्त की रात में सोई हुई थी. उसके ससुर किशोरी सहनी घर के बाहर और सास चंपा देवी दालान में सोई हुई थी. लगभग 1:30 बजे रात में सास के चिल्लाने की आवाज आई तो वह पहुंची तो किशोरी सहनी पत्नी के सीने पर चढ़कर हंसुली से गला रेत रहा था. जब उसने शोर मचाया तो वह उसे भी मारने के लिए दौड़ा था. शोर सुनकर जब तक ग्रामीण मौके पर जूटे तब तक किशोरी वहां से भाग निकला. इस मामले में बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

ये भी पढ़ें:- भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details