वैशाली:बिहार के वैशाली के लाल रितिक का लोहा देश क्या दुनिया मान रही है. ब्राजील डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल (Brazil Deaf Olympics) जीतने वाले रितिक की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. ब्राजील डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को पीएम मोदी ने भोज (Hrithik Invited by PM Modi for Dinner) पर आमंत्रित किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. वैशाली के रितिक आनंद भी टीम में शामिल थे. वो भी पीएम मोदी के साथ भोज में शामिल होंगे. ये खबर सुनने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें-उड़ान भरने को छटपटा रहा राष्ट्रीय खिलाड़ी, गरीबी बनी पांव की जंजीर, अब सरकार से उम्मीद
वैशाली के लाल ने कर दिया कमाल:रितिक की छोटी बहन खुशी ने इशारों में ऋतिक को ये बात बताई. पीएम मोदी का आमंत्रण मिला है. इसके बाद बोलने-सुनने में असमर्थ रितिक ने भी इशारों में अपनी खुशी जताई. रितिक आनंद को 21 मई को दिल्ली पहुंचना है. ब्राजील डेफ गौरतलब है कि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले रितिक आनंद को पीएम मोदी ने खाने पर आमंत्रित किया है. पीएम मोदी के द्वारा बजाब्ता ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. इसके बाद रितिक आनंद के दिल्ली जाने की तैयारी शुरू हो गई है.
रितिक पीएम मोदी के साथ करेंगे डिनर:रितिक आनंद ब्राजील डेफ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन टीम के अहम सदस्य थे. पीएम मोदी के बुलाए जाने से रितिक के घर में बेहद खुशी का माहौल है. रितिक से 7 वर्ष छोटी उनकी बहन खुशी ने इस बात की जानकारी रितिक आनंद को दी. उन्होंने इशारों में रितिक को बताया जिसके बाद रितिक भी बेहद खुश नजर आए. इस विषय में रितिक आनंद की मां अंजली देवी ने बताया कि बेहद खुशी की बात है. उनके बेटे को पीएम मोदी ने खाने पर निमंत्रित किया है. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.