वैशाली (हाजीपुर):बिहार के वैशाली में अगलगी (Fire In Vaishali) की घटना हुई है. जिसमें करीब 42 घर जलकर राख हो गये. वहीं इस घटना में आग से झुलसने से एक बच्ची की मौत हो गई. घटना राघोपुर-जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिगार पंचायत स्थित रामपुर करारी बरारी गांव की है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें-गर्मी में अगलगी की घटना को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड अलर्ट, DG बोलीं- 168 जगहों को किया है चिह्नित
अगलगी में 42 घर जलकर राख:जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिगार पंचायत के रामपुर करारी गांव में बुधवार की दोपहर आग लग गई. इस घटना में वार्ड संख्या 8, 9 और 10 निवासी होरिल महतो, गणेश महतो, रमेश महतो और कौशल सिंह सहित करीब 42 घर जल गया. अगलगी की घटना में घर का लगभग सामान जलकर राख हो गया. घर में रखा चौकी, बर्तन, पंखा, कपड़ा, जेवर, कागजात समेत मवेशी के लिए रखे गए भूषा और अन्य खाद्य सामग्री जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को विवश हो गए हैं.