वैशाली(हाजीपुर): जिले में सड़क हादसे में एक बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ड्यूटी जाने के दौरान यह हादसा हुआ. होमगार्ड जवान की पहचान अशोक राय के रूप में हुई है. वह बिदुपुर मझौली का रहने वाला था.
वैशाली: सड़क हादसे में बाइक सवार होमगार्ड जवान की मौत, परिजनों में मातम - वैशाली डीएम उदिता सिंह
वैशाली हाजीपुर के गंगा ब्रिज थाना में तैनात गृह रक्षा वाहिनी के कर्मी की मौत हो गई. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिसमें उनकी जान चली गई.
बताया जाता है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के राजासन में यह सड़क दुर्घटना हुई. अशोक राय गंगा ब्रिज थाने में ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात थे. ड्यूटी जाने के क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. जिसके कारण अशोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिजनों में कोहराम
होमगार्ड के मौत की खबर से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाते ही यूनियन के अध्यक्ष और हाजीपुर डीएसपी राधव दयाल समेत कई आला अधिकारी हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस लाइन हाजीपुर में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अशोक कुमार राय की अंतिम विदाई दी गई. मौके पर वैशाली डीएम उदिता सिंह, एसपी मनीष कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. सरकार की तरफ से अशोक राय के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.