वैशाली: 'कोई ढूंढे मूंगा, कोई ढूंढे मोतिया, हम ढूंढे अपनी जोगिनिया, जोगी जी ढूंढ के ला दो, जोगी जी वाह जोगी जी..' जैसे होली के गीतों पर हाजीपुर में महिलाओं ने खुब खुशी के साथ नाचीं और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली में भेदभाव और मनमुटाव मिटाकर गले लगाया. शहर के महिला संगठन के द्वारा इस होली मिलन समारोहका आयोजन किया गया था. इस आयोजन को हथसारगंज थाना क्षेत्र के एक निजी सभागार में आयोजित किया गया था. कई महिला अधिकारी समेत नौकरीपेशा और गृहणियों ने होली मिलन का खूब आनंद उठाया.
Holi 2023: बच्चों ने स्कूल में छुट्टी से पहले मनाई होली, जमकर एक दूसरे को लगाया रंग
Holi 2023: 'कोई ढूंढे मूंगा कोई ढूंढे मोतिया, हम ढूंढे अपनी जोगिनिया... जोगी जी वाह', होली के गाने पर झूमीं महिलाएं - वैशाली में होली मिलन समारोह
वैशाली में महिला संगठनों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें कई प्रसिद्ध महिला डॉक्टर, वकील और नौकरीपेशा करने वाली महिलाओं ने होली के कई हिन्दी, अवधी और भोजपुरी गीतों पर नृत्य की. उन महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया. साथ ही कई घर की गृहिणी भी इस समारोह में शामिल होकर ठुमके का आनंद लिया. पढ़ें पूरी खबर...
![Holi 2023: 'कोई ढूंढे मूंगा कोई ढूंढे मोतिया, हम ढूंढे अपनी जोगिनिया... जोगी जी वाह', होली के गाने पर झूमीं महिलाएं वैशाली में महिलाओं का होली मिलन समारोह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17911931-thumbnail-4x3-holimilan---copy.jpg)
महिलाओं का होली मिलन:हाजीपुर स्थित एक निजी सभागार में शहर के महिला संगठन ने होली मिलन का कार्यक्रम को आयोजित किया. जिसमें कई महिलाओं की टोली ने जमकर होली का लुफ्त उठाया. यहां पर कई हिंदी और भोजपुरी गानों पर महिलाओं ने खूब ठुमके लगाए. कई घंटों तक एक दूसरे को गुलाल लगाकर महिलाओं के झुंड ने दिल खोलकर मस्ती की. जिसमें शहर के सभी वर्गों से ताल्लुकात रखने वाली महिलाएं शामिल हुई.
सभी का करें सहयोग: महिलाओं ने कहा कि देशवासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हम लोग होली पर यहीं कहना चाहते हैं कि होली के अवसर पर जो भी एक दूसरे से मनमुटाव है. वह आपस में मिटाकर सभी से खुशी से मिलना चाहिए. सभी देशवासी आपस में भाईचारा बनाए रखें और एक दूसरे का सहयोग करें. आगे कहा कि जब घर की महिलाओं को आगे बढ़ाने में घर के पुरुष हमेशा सहयोग करते हैं. वैसे ही सभी लोग एक-दूसरे के साथ सौहार्द बनाए रखें. साथ ही मौके पर सहयोग करें. जिससे देश का मान बढ़ेगा.