बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: 'हिन्दू पुत्र' ने अंजानपीर चौक पर लगाया अंजनी चौक का पोस्टर, मचा बवाल

अंजानपीर चौक पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके बावजूद जय श्री राम का नारा लगाते हुए पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंजानपीर चौक के निर्माणाधीन पुल के ऊपर चढ़ कर अंजनी चौक का पोस्टर लगा दिया.

अंजानपीर चौक

By

Published : Aug 31, 2019, 4:38 PM IST

वैशाली: जिले के हाजीपुर में कथित हिन्दू पुत्र संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंजानपीर चौक पर अंजनी चौक का पोस्टर लटका दिया. पोस्टर लगाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अंचल के सीओ ने फोर्स के साथ लाठियां पटककर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा.

कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस

संगठन ने की थी घोषणा
कथित हिंदुपुत्र संगठन ने अंजानपीर चौक का नाम बदलकर अंजनी चौक रखने की घोषणा की थी. जिसके चलते अंजानपीर चौक पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इसके बावजूद नारेबाजी करते हुए पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अंजानपीर चौक के निर्माणाधीन पुल के ऊपर चढ़ कर अंजनी चौक का पोस्टर लगा दिया.

हिन्दू पुत्र संगठन ने अंजानपीर चौक पर लगाया अंजनी चौक का पोस्टर

कार्यकर्ताओं को खदेड़ा
अंजनी चौक का पोस्टर लगाए जाने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे हाजीपुर अंचल के सीओ ने लाठियां पटककर कार्यकर्ताओं को चौक के पास से खदेड़ दिया.

नारेबाजी करते कार्यकर्ता

हटा दिया गया बैनर
लोगो को खदेड़ने के बाद पुलिस के जवानों ने निर्माणाधीन पुल के ऊपर चढ़ कर अंजनी चौक का बैनर हटाया. हाजीपुर अंचल के सीओ ने बताया कि कथित हिंदू पुत्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बैनर लगाने की कोशिश की लेकिन उसे हटा लिया गया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details