बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर एक कि मौत एक घायल - one injured and one died

वैशाली के बिदुपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि उसके साथ जा रहा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.

दुर्घटना
दुर्घटना

By

Published : Mar 11, 2021, 12:57 AM IST

वैशाली: जिले के बिदुपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे का इलाज जारी है.

महनार से पटना जा रहे थे बाइक सवार
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो युवक महनार से पटना जा रहा थे. बिदुपुर अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. जिस कारण दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. मृतक सोनू कुमार मुरौबतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सीओ की गाड़ी ने दो बाइक सवारों को रौंदा, हालत गंभीर

जांच में जुटी पुलिस
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल के बयान पर कार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details