वैशालीः जिला मुख्यालय हाजीपुर में दिनदहाड़े मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में 55 किलो सोना की हुई लूट से पुलिस सकते में है. घटना के 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. हालांकि अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस के आलाअधिकारियों ने हाजीपुर में हाई लेवल की मीटिंग की है. वहीं, सोने की रिकवरी के लिए स्पेशल टीम बिहार और दूसरे राज्य में दबिश कर रही है.
बिहार की सबसे बड़ी लूट माने जाने वाली इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया. वहीं, रविवार को दिनभर हाई लेवल मीटिंग चली. पटना मुख्यालय से हाजीपुर पहुंचे आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े, एसटीएफ आईजी विनय कुमार और तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी गणेश कुमार के साथ वैशाली प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार बैठक करते रहे. अपराधियों तक पहुंचने के लिए फाइनेंस कंपनी की शाखा में डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची.
खोजी कुत्ते के जरिए हुई शाखा की जांच
पुलिस की टीम खोजी कुत्ते के जरिए फाइनेंस कंपनी में सघन जांच पड़ताल की गई. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने शाखा से कई महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा की. आईजी ऑपरेशन सुशील खोपड़े ने बताया कि पुलिस ने इस बड़ी घटना को चुनौती के रूप में ली है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्दी ही लूटकांड का उद्भेदन किया जाएगा. आईजी ऑपरेशन ने बताया कि स्पेशल टीम बिहार और दूसरे राज्यों में छापेमारी कर रही है. दूसरी तरफ टेक्निकल टीम भी अपने स्तर से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट शाखा कर्मचारियों से हुई पूछताछ
आईजी ऑपरेशन ने बताया कि जिला पुलिस के साथ पटना एसटीएफ अनुसंधान कर रही है. हालांकि उन्होंने विशेष जानकारी देने के इंकार कर दिया. वहीं, घठना के बाद फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी ने शाखा का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शाखा कर्मचारियों से पूछताछ की गई है. रीजनल मैनेजर के मुताबिक देश भर में कहीं भी हथियारबंद सुरक्षाकर्मी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कई जगह हथियारबंद सुरक्षाकर्मी कंपनी को नुकसान पहुंचा चुके थे. इस कारण कंपनी ने बिना हथियार वाले सुरक्षाकर्मियों को शाखा में तैनात किया है. लेकिन इस घटना के बाद बिहार और यूपी में हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की मांग की जायेगी.
यह भी पढ़ेंः ऐसे हुई 55 KG सोने की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
बिना हथियार के मौजूद थे सुरक्षाकर्मी
बता दें कि नगर थाना के यादव चौक के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी की शाखा में शनिवार को लूट की घटना हुई. दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधी 55 किलो सोना लूटकर फरार हो गए थे. जिसकी कीमत तकरीबन 22 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, फाइनेंस कंपनी की शाखा की सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है. शाखा में बिना हथियार के दो सुरक्षाबल तैनात थे. जिसके बाद शाखा की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
फाइनेंस कंपनी के रीजनल मैनेजर बी के त्रिपाठी