बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेले में खूब बिक रहा है देशी घी से बना लिट्टी-चोखा

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में देशी घी से बने लिट्टी-चोखा की खूब बिक्री हो रही है. हर उम्र के लोग को देशी घी में बने लिट्टी और बैंगन के चोखे का स्वाद खूब भा रहा है.

By

Published : Dec 4, 2019, 11:19 PM IST

sonpur
सोनपुर मेले में खूब बिक रहा है देशी घी से बना लिट्टी चोखा

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में देशी घी से बने लिट्टी-चोखा की खूब बिक्री हो रही है. यहां के रेलग्राम परिसर में स्थित दुकान पर लिट्टी चोखा खाने वालों की सुबह से लेकर रात के 10 बजे तक भीड़ लगी रहती है. दुकानदार भी इससे अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं.

लिट्टी-चोखा की दुकान पर लगी लोगों की भीड़

रोजाना 50 हजार से ज्यादा की होती है कमाई
रेलमार्ग परिसर में लगे लिट्टी-चोखा की दुकान पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां आए हर उम्र के लोग को देशी घी में बने लिट्टी और बैंगन के चोखे का स्वाद खूब भा रहा है. मेला घूमने आए एक व्यक्ति ने बताया कि यहां के लिट्टी में घर जैसा स्वाद है. वहीं, कीमत भी काफी कम है. 20 रुपये में यहां दो लिट्टी मिल रही है. एक अन्य ग्राहक ने बताया कि लिट्टी का स्वाद उन्हें खींचकर यहां ले आती है.

सोनपुर मेले में खूब बिक रहा है देशी घी से बना लिट्टी चोखा

क्वालिटी से नहीं करते समझौता- दुकानदार
दुकानदार अरुण ने बताया कि सात सालों से वे इस मेले में लिट्टी-चोखा की दुकान लगा रहे हैं. वो इसके क्वालिटी से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करते हैं. उसकी कोशिश रहती है कि ग्राहकों को घर जैसा स्वाद मिले. इससे ग्राहकों की संख्या काफी बढ़ जाती है. बता दें कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में काफी लोगों की भीड़ देखी जा रही है. यहां घूमने के लिए आने वाले लोग मेला का काफी लुफ्त उठाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details