बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: सेना के सामान की आड़ में नशे की तस्करी, करोड़ों का गांजा बरामद - hemp recovered from container

पुलिस को शराब या मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप जंदाहा के रास्ते आने की गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष ने पुलिस को अलर्ट कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने बीएसएफ ड्यूटी लिखे कंटेनर को जब्त कर लिया. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

hemp
hemp

By

Published : Feb 2, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 12:57 PM IST

वैशाली: वैशाली : जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के कजरी गांव के पास पुलिस ने सैनिकों के सामान की आड़ में नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने 809 किलो बरामद गांजा बरामद किया, जिसकी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की.

जानकारी के मुताबिक, वरीय पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली की वैशाली जिले के जंदाहा क्षेत्र में गांजा की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है. जिसके बाद थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार दल बल के साथ कजरी गांव के पास लगे ट्रक की जांच की. इस दौरान कंटेनर पर लदे 15 ट्रंक और 2 कैरेट में रखे गए 809 किलो गांजा रखा हुआ मिला. कंटेनर की तलाशी के क्रम में सेना के ट्रंक में पैकिंग की गई थी. मौके पर कंटेनर को कब्जे में लेकर पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -पटना: GRP ने 165 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार

करोड़ों का गांजा बरामद
'कंटेनर में बरामद गांजा अगरतला त्रिपुरा से चला था, जो बरेली उत्तर प्रदेश जाना था. जिस का पेपर कंटेनर से बरामद हुआ है और यहां जंदाहा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में गाजा की बड़ी खेप खपाने की तैयारी की गई थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गांजे की इस बड़ी खेप को बरामद कर लिया. जब्त किए गए कुल गांजा 8 क्विंटल 9 किलो 200 ग्राम है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. वहीं गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.'- पूनम केसरी, एसडीपीओ

Last Updated : Feb 2, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details