बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपचुनाव के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अब कभी सत्ता में नहीं आ सकेगी राजद - तारापुर और कुशेश्वरस्थान

बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राजद अब कभी सत्ता में नहीं आएगी.

मंगल पांडे
मंगल पांडे

By

Published : Nov 5, 2021, 8:25 PM IST

वैशालीः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur And Kusheshwarsthan Assembly By-Election) विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत

'दोनों सीटों के उपचुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बड़े-बड़े बयान दे रहे थे और उनके सुपुत्र खेला होबे की बात कर रहे थे. लेकिन जनता ने बता दिया कि यहां लूट भ्रष्टाचार और अपहरण का खेला अब नहीं होने वाला. यहां विकास का खेला होगा. अब कभी भी राजद सत्ता में नहीं आने वाली है और इसी कारण दोनों उपचुनाव में जनता ने एनडीए उम्मीदवार को जिताया और विपक्ष को नकार दिया.'-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट ऐसे तो जदयू की ही थी. दोनों सीटों पर जेडीयू विधायक के असमय निधन के कारण ये खाली हुई थी. लेकिन आरजेडी ने जिस तरह से चुनौती दी थी, उस कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया था. दोनों सीट पर फिर से मिली जीत से नीतीश कुमार को बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार पर तेजप्रताप का बयान, 'RJD को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद सिंह जैसे लोग'

ABOUT THE AUTHOR

...view details