वैशाली:जिले केमहुआ थाना क्षेत्र के कादिलपुर निवासी एक युवक की नासिक में उसके दोस्त ने ही हत्या कर दी. मृतक मो कादिर जिलानी महुआ थाना क्षेत्र की गौसपुर चकमजाजिद पंचायत के कादिलपुर गांव निवासी मो यूनुस सलीम का पुत्र था. वह महाराष्ट्र के नासिक में रहकर टायर की दुकान चलाता था. मृतक का शव (Youth murdered in Nashik) उसके गांव पहुंचते की घर पर कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: खौफनाक! भाभी के इश्क में पत्नी का कत्ल, टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरी लाश फिर नदी किनारे दफनाया
परिजनों के अनुसार मो.कादिर जिलानी महाराष्ट्र के नासिक जिला अंतर्गत संगमनेर में रहकर टायर की दुकान चलाता था. इसी बीच मो.कादिर जिलानी की दोस्ती मो.नौशाद नाम के एक युवक से हो गयी. कुछ महीनों के बाद दोनों ने पार्टनरशिप में एक बेकरी की दुकान खोली. दुकान में मुनाफा नहीं होने और काफी नुकसान होने से दुकान कुछ महीनों के बाद ही बंद हो गई, बाद में मो.कादिर जिलानी ने दुकान एक स्थानीय युवक के हाथों बेच दी और फिर से टायर दुकान चलाने लगा.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में संदिग्ध हालत में खेत से महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका