वैशाली: बिहार का हाजीपुर सदर अस्पतालदलालों का अड्डा बना (Hajipur Sadar Hospital Became A Hub of Touts) हुआ है. जहां, ओपीडी में जांच के नाम पर बाहरी जांच घर के दलालों का जमावड़ा लगा रहता है. इसको लेकर सदर अस्पताल में लोगों ने पहले हंगामा किया. इसके बाद, मौके पर पहुंचे वैशाली सिविल सर्जन (Vaishali Civil Surgeon) से मामले की शिकायत की.
ये भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: 'BJP से गठबंधन कर 22 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है JDU, नहीं तो अकेले लड़ेगी'
पीड़ितों की शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. बताया जा रहा है कि एक युवक 2 दिनों से जांच के नाम पर जंदाहा से हाजीपुर आ रहा था. इसी क्रम में बुधवार को जैसे ही युवक ओपीडी वार्ड पहुंचा तो, वहां दलालों ने उसको घेर लिया. उससे जांच के नाम पर, सरकारी रेट दो सौ रुपए मांगा गया. तभी युवक ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
हंगामे की सूचना अस्पताल प्रशासन और वैशाली सिविल सर्जन अखिलेश कुमार मोहन को मिली. तो, वह अपने दल-बल के साथ ओपीडी वार्ड पहुंचे. वहां, जांच में तैनात तमाम कर्मियों की जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कोई भी जांच वाले बाहर नहीं जाएंगे. उसके बाद उन्होंने, इसके बाद मामला शांत हुआ.
सिविल सर्जन के सामने ही दलालों से परेशान लोगों ने एक निजी जांच केंद्र का पर्चा भी दिखया. सदर अस्पताल के दलालों द्वारा उसे जबरन यह कहते हुए भेजा गया था कि की सदर अस्पताल में जांच मशीन खराब है.