हाजीपुर:बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाहन चेकिंग के दौरान दो लड़कियों की कथित रूप से पिटाई करने का आरोप लगाकार स्थानीय लोग पुलिस से (Hajipur Police Accused Of Beating Girls) भिड़ गए. दरअसल, स्कूटी पर सवार दो सगी बहने अपने घर आ रही थी. इसी बीच अनजान पीर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और लड़कियों के बीच कहासुनी हो गयी.
पढ़ें: Buxar Farmer Protest: असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर ऐसे बरपाया था कहर, VIDEO देख कांप उठेगी रूह
पुलिस पर लड़की को पीटने का आरोप:लड़कियों और पुलिस के बीच हंगामा देख वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. स्कूटी सवार लड़कियों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई की है. इस बीच पुलिस दोनों लड़कियों को वाहन में बैठकार थाने ले जाने लगी. लेकिन मौके पर जमा हुई भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मजबूरन पुलिस को हिरासत में ली गई लड़कियों को मौके पर ही छोड़ देना पड़ा. जब लोगों ने सवाल किए तो पुलिस मौके से भाग निकली.
पुलिस की पिटाई से लड़की हुई घायल: पुलिस की पिटाई से घायल हुई लड़कियों को इलाज के लिए उनके परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. पीड़िता काजल कुमारी और चंचल कुमारी दोनों नगर थाना क्षेत्र के बागमाली निवासी व्यवसायी बलराम साह की पुत्रियां हैं, जो अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. वहां से लौटते समय अंजानपीर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका था. पीड़िता काजल कुमारी ने बताया कि अपने घर आ रही थी. इसी बीच पुलिस ने उसे रोका और उसकी पिटाई कर दी.