बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर पुलिस की करतूत! वाहन चेकिंग के नाम पर लड़कियों को पीटा, हंगामा मचने पर भागी - बिहार न्यूज

Hajipur News हाजीपुर पुलिस पर स्कूटी सवार दो लड़कियों की पिटाई करने पर आरोप लगा है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस जीप को चारों तरफ से घेर लिया और बीच सड़क पर जमकर बवाल मचाया. लोगों का गुस्सा देख पुलिस ने हिरासत मे ली गयी दोनों लड़कियों को छोड़ दिया और मौके से भाग निकली. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

हाजीपुर पुलिस पर लड़की को पीटने का आरोप
हाजीपुर पुलिस पर लड़की को पीटने का आरोप

By

Published : Jan 13, 2023, 7:55 PM IST

हाजीपुर में लड़की को पीटने का आरोप

हाजीपुर:बिहार के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वाहन चेकिंग के दौरान दो लड़कियों की कथित रूप से पिटाई करने का आरोप लगाकार स्थानीय लोग पुलिस से (Hajipur Police Accused Of Beating Girls) भिड़ गए. दरअसल, स्कूटी पर सवार दो सगी बहने अपने घर आ रही थी. इसी बीच अनजान पीर चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद पुलिस और लड़कियों के बीच कहासुनी हो गयी.

पढ़ें: Buxar Farmer Protest: असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर ऐसे बरपाया था कहर, VIDEO देख कांप उठेगी रूह

पुलिस पर लड़की को पीटने का आरोप:लड़कियों और पुलिस के बीच हंगामा देख वहां सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. स्कूटी सवार लड़कियों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह उनकी पिटाई की है. इस बीच पुलिस दोनों लड़कियों को वाहन में बैठकार थाने ले जाने लगी. लेकिन मौके पर जमा हुई भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मजबूरन पुलिस को हिरासत में ली गई लड़कियों को मौके पर ही छोड़ देना पड़ा. जब लोगों ने सवाल किए तो पुलिस मौके से भाग निकली.

पुलिस की पिटाई से लड़की हुई घायल: पुलिस की पिटाई से घायल हुई लड़कियों को इलाज के लिए उनके परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. पीड़िता काजल कुमारी और चंचल कुमारी दोनों नगर थाना क्षेत्र के बागमाली निवासी व्यवसायी बलराम साह की पुत्रियां हैं, जो अपने एक रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. वहां से लौटते समय अंजानपीर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका था. पीड़िता काजल कुमारी ने बताया कि अपने घर आ रही थी. इसी बीच पुलिस ने उसे रोका और उसकी पिटाई कर दी.

हंगामे का वीडियो आया सामने:पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुए हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में काफी संख्या में लोग पुलिस जीप को घेरे हुए हैं. जबकि पुलिस अधिकारी वाहन में बैठे दिख रहे हैं. वीडियो में साफ तौर से दिखाई पड़ रहा है किस तरीके से लोग पुलिस से सवाल-जवाब कर रहे हैं. जिससे बचने के लिए पुलिस ने हिरासत में ली गयी दोनों लड़कियों को छोड़ देती है. इस बीच भीड़ पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाकर हंगामा करते दिख रही है.



"हम लोग आ रहे थे, तभी पुलिस ने हमलोग को रोके लिया और फिर बोला कि चलो हम लोग के साथ. हम लोग जब बोले की उतरकर चलते हैं तो फिर जबरदस्ती पकड़ के घसीटने लगे. उसको लगा कि हमलोग कोई दूसरे जगह के लोग हैं, इसलिए ऐसा किया. पुलिस ने बहुत मारा है, बहुत पिटाई की"- साजल कुमारी, पीड़िता.

"सामने उनको बुलाईए जिनके साथ हुआ है. हम उनके सामने बोलेंगे. एसआई अशोक पासवान थे. उनके सामने हुआ था. हम नहीं थे. अशोक पासवान का ड्यूटी है. आप उनसे बुला करके पूछिए" -प्रमोद कुमार, एएसआई नगर थाना.


ABOUT THE AUTHOR

...view details