बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर बना कंटेनमेंट जोन, शनिवार से हर गतिविधि पर पूरी रोक - वैशाली हाजीपुर की खबर

हाजीपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पूरा शहर कंटेनमेंट जोन बना हुआ है.

हाजीपुर बना कंटेनमेंट जोन
हाजीपुर बना कंटेनमेंट जोन

By

Published : Aug 7, 2020, 1:43 PM IST

वैशाली(हाजीपुर): जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर पूरा हाजीपुर शहर कंटेन्मेंट जोन बना हुआ है. पुलिस प्रशासन लॉकडाउन अनुपालन को लेकर सख्ती बरत रहा है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

दरअसल, 72 ड्रॉप गेट बनाए गए थे. लेकिन इनका अनुपालन नहीं हो रहा था. हाजीपुर एसडीओ और एसडीपीओ ने खुद सड़कों पर उतरकर सभी प्रतिष्ठानों को बंद कराया. दुकानदारों से होम डिलीवरी करने की भी अपील की. साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

सख्ती बरत रही पुलिस

निकाला फ्लैग मार्च
एसडीपीओ ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से अपील की कि बेवजह घर से बाहर ना निकले. शनिवार से पूरी तरह से गतिविधि पर रोक रहेगी. जो लोग नियम का उल्लंघन करेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही किसी प्रकार की वाहन का भी उपयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details