बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर में GRP ने जिसे मोबाइल चोर समझकर पकड़ा, वह अपनी भाभी का हत्यारा निकला - Mobile Thief Caught In hajipur Railway station By GRP

Hajipur Railway Station पर जीआरपी ने जिस शख्स को मोबाइल चोर समझकर पकड़ा, वह अपने भाई की पत्नी की हत्या का आरोपी निकला, उस पर आरोप यह भी है कि उसने एटीएम के शटर को काटकर पैसे चोरी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Hajipur Railway GRP arrested the accused who murdered the woman
Hajipur Railway GRP arrested the accused who murdered the woman

By

Published : Aug 13, 2022, 7:59 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 8:04 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में जीआरपी ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर बैंगलोर से लौटे इस अपराधी को रेलवे जीआरपी ने जांच के दौरान मोबाइल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने गिरफ्तार करने के बाद उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला तो जानकारी मिली कि वह अपने भाई की पत्नी की हत्या (GRP arrested accused of murder from Hajipur) और एटीएम शटर काटकर पैसे चोरी करने का भी मुख्य आरोपी है. उसके पास से लगभग तीन लाख रुपये के 20 मोबाइल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: BJP MLA अवधेश सिंह CM नीतीश पर बोला हमला, कहां PFI संगठन पर कार्रवाई की गई तो नीतीश कुमार को लगा बुरा

महिला की हत्या का शातिर अपराधी गिरफ्तार: मामला हाजीपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां रेलवे जीआरपी ने बैंगलौर से हाजीपुर के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर उतरे युवक पर पुलिस को शक होने के बाद युवक की तलाशी ली गई जिसमें जीआरपी को उसके बैग से लगभग तीन लाख रुपये के बीस मोबाइल फोन मिला है. जब पुलिस ने युवक से सारे मोबाइल के कागजात की मांग की, तब उसने कहा कि इन सारे मोबाइल को बैंगलौर से बिना कागजात के 60 हजार रुपये में खरीदा (Mobile Thief Caught In hajipur Railway station By GRP) है. इन सारे मोबाइल को बेचने के लिए लेकर गांव देशरी लेकर जा रहा था'.

ये भी पढ़ें: हाजीपुर में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से झुलसे

जीआरपी ने किया गिरफ्तार: पुलिस ने उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला तब जाकर जानकारी मिली कि उसके ऊपर भाई की पत्नी की हत्या के आरोप के साथ ही बीते आठ साल पहले एटीएम शटर काटकर रुपये चोरी करने का आरोप है. इन मामलों में पुलिस ने कुर्की जब्ती का वारंट भी जारी किया है. अपराधी की पहचान हाजीपुर जिले के देशरी गांव निवासी प्रेम के रुप में हुई है. उसने बताया कि वह पहले से लगे दो आरोपों के मामले में सरेंडर करने के लिए बैंगलोर से वापस आया था. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Last Updated : Aug 13, 2022, 8:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details