बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर जंक्शन पर कई ट्रेनों में हुई सघन जांच, गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी - हाजीपुर जंक्शन

गणतंत्रता दिवस को लेकर रेल प्रशासन सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. शुक्रवार को हाजीपुर जंक्शन परिसर से लेकर सभी प्लेटफॉर्मों पर आरपीएफ और जीआरपी ने जांच अभियान चलाया.

hajipur
जांच अभियान

By

Published : Jan 24, 2020, 11:36 PM IST

हाजीपुर: 26 जनवरी को लेकर रेल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हाजीपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, जंक्शन पर यात्रियों और सामानों की भी पड़ताल की जा रही है. इसके अलावा हाजीपुर जंक्शन पर रेलवे पुलिस की सक्रियता भी बढ़ा दी गई है.

गणतंत्रता दिवस को लेकर रेल प्रशासन सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. शुक्रवार को हाजीपुर जंक्शन परिसर से लेकर सभी प्लेटफॉर्मों पर आरपीएफ और जीआरपी ने जांच अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध यात्रियों के सामानों की भी जांच की. जीआरपी प्रभारी सियेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि आलाधिकारियों के निर्देश पर जांच की जा रही है. वहीं, आरपीएफ इंचार्ज विजय तिवारी ने बताया कि फिलहाल 26 जनवरी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. सभी ट्रेनों में सघन जांच की जा रही है.

देखिये रिपोर्ट

26 जनवरी तक चलेगा जांच अभियान
जीआरपी प्रभारी सियेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंचार्ज विजय तिवारी के नेतृत्व में बाघ एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी समेत कई ट्रेनों में भी सघन जांच की गई. वहीं, रेल अधिकारियों ने बताया कि 26 जनवरी तक ये जांच अभियान जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details