बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान, अर्पित की पुष्पांजलि - bihar latest news

राज्यपाल फागू चौहान करणपुरा स्थित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर हो रहे श्रद्धांजलि सभा के आयोजन में पहुंचे. जहां उन्होंने नित्यानंद राय के भाभी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

etv bharat
राज्यपाल फागू चौहान

By

Published : Dec 27, 2021, 1:03 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के करणपुरा स्थित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister Nityanand Rai) की भाभी के श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) शामिल हुए. जहां उन्होंने नित्यानंद राय की भाभी स्वर्गीय सजनी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया.

इसे भी पढ़ें:राज्यपाल फागू चौहान के बाबा हरिहर नाथ पहुंचने से मंदिर समिति गदगद, कहा- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत किया. जहां फागू चौहान ने स्वर्गीय सजनी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिसके बाद उन्हें विशिष्ट अतिथि कक्ष में ले जाया गया. इस मौके पर वैशाली डीएम उदिता सिंह, एसपी मनीष सदर, एसडीपीओ राघव दयाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे फागू चौहान.

ये भी पढ़ें:वैशाली: राज्यपाल फागू चौहान पहुंचे बाबा हरिहर नाथ मंदिर, 12 से ज्यादा आचार्यों ने कराई विशेष पूजा

फागू चौहान के आने को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी मौजूद थे. जिन्होंने राज्यपाल का स्वागत किया. बताते चलें कि स्वर्गीय सजनी देवी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की भाभी थी. जिनका देहांत करीब 3 महीने पहले हुआ था. इसी के मद्देनजर नित्यानंद राय के पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ सड़क पर पहुंच गए. नगर थाना क्षेत्र के जढुआ में हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर जाम कर दिया गया था. जिसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राघव दयाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और आनन-फानन में जाम को खत्म करवा दिया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details