बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: 2 करोड़ की ज्वैलरी लूटकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी सहित 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली और 18 किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि सोना बेच दिया गया है, लेकिन हम जल्द ही उसे बरामद कर लेंगे.​​​​​​​

वैशाली पुलिस

By

Published : Jul 7, 2019, 9:44 PM IST

हाजीपुर:वैशाली पुलिस ने दो करोड़ की ज्वैलरी लूटकांड का खुलासा किया है. हाजीपुर स्थित सुरभि ज्वेलर्स में फरवरी 2019 में भीषण डकैती हुई थी. पुलिस ने चोरी के मुख्य आरोपी मिराज और उसके साथी अमरजीत उर्फ काजू को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है. हालांकिलूटे गए जेवरात की बरामदगी अभी तक नहीं हो सकी है.

फरवरी 2019 में हुई थी लूट

हाजीपुर स्थित सुरभि ज्वेलर्स में फरवरी 2019में भीषण डकैती हुई थी. कुल लगभग दो करोड़ के सोने की लूट हुई थी. पुलिस तब से ही इन चोरों की तलाश में है. लूटकांड का मुख्य आरोपी मिराज है. यह सारण जिले के मांझी गांव का रहने वाला है. पुलिस को चकमा देने के लिए हमेशा अपना नाम और ठिकाना बदलता रहता है. इससे पहले भी बहुत सी घटनाओं में पुलिस को इसकी तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

वैशाली पुलिस की सफलता

गांजे और पिस्तौल के साथ हुई गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अपराधी काफी शातिर हैं, खासकर मुख्य सरगना मिराज. पुलिस के अनुसार यह गिरोह देशभर में लूटकांड को अंजाम देने में माहिर है. इससे पूर्व में हुए कई बड़े लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं ये सूरत में ज्वेलरी की दुकान में एक बड़े लूटकांड को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. इनके पास से दो देसी कट्टा, चार गोली और 18 किलो गांजा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि सोना बेच दिया गया है, लेकिन हम जल्द ही उसे बरामद कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details