बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: सराफा व्यापारी पिता-पुत्र की गोली मारकर लाखों की लूट - इलाके में हड़कंप

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

गोली मारकर लाखों की लूट

By

Published : Sep 10, 2019, 11:09 AM IST

वैशाली: जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. लालगंज में बाइक सवार अपराधियों ने सराफा व्यापारी बाप-बेटे को गोली मारकर लाखों के आभूषण और बाइक लूट ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तंमचा लहराते हुए भाग निकले. गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इलाके के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उन्हें राजधानी के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पिता और पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्रकाश कुमार

सूर्याना मंदिर के पास हुई घटना

सराफा व्यापारी उमाशंकर साह की लालंगज बाजार में ज्वेलरी की दुकान है. उमाशंकर शाम को दुकान बंद करने के बाद बेटे प्रकाश कुमार के साथ घर जा रहे थे. अभी वह सूर्याना मंदिर के पास पहुंचे ही थे. तभी 2 बाइकों से आए 6 नकाबपोश बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. गोली मारने के बाद 5 लाख कीमत के आभूषण और उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए. वहीं, कई राउंड फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बाप-बेटे को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें राजधानी के एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

गोली मारकर लाखों की लूट

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details