बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली - Loot From Gold Businessman

वैशाली जिले में अपराधियों ने गन प्वाइंट पर स्वर्ण व्यवासयी से 5 किलो चांदी समेत सोने के जेवर लूट ( Loot From Gold Businessman ) लिया. इस दौरान विरोध करने पर व्यवसायी को गोली मारकर फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट
वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट

By

Published : Dec 6, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 11:07 AM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले में (Crime In Vaishali) इन दिनों क्राइम अनकंट्रोल हो गया है. पुलिस बेलगाम अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. ताजा मामला वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना गांव की है. जहां बैखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को लूटपाट के दौरान गोली (Shot During Loot In Vaishali) मारकर फरार हो गये. घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: मुजफ्फरपुर में रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक गोपालपुर निवासी राम सैनी साइकिल से ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदारों के पास बाकी पैसा मांगने के लिए जा रहे थे. साथ झोले में स्वर्ण और चांदी के आभूषण भी रखे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने रास्ते में राम सैनी को रोक लिया. जिसके बाद मारपीट के बाद जबरन झूले में रखे 5 किलो से ज्यादा चांदी और सोने के जेवर लूट लिये. वहीं जब रामू सैनी ने विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें पैर में गोली मार दी गोली. जिसके बाद लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से रामू सैनी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

स्वर्ण व्यवसायी को लूट के दौरान मारी गोली

अस्पताल में भर्ती रामू सैनी ने बताया कि वैशाली थाना क्षेत्र के जतकौली गांव के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की और उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने उन्हें रोकने के बाद पॉकेट से पिस्तौल निकाली और गोली चलाकर झोले में रखे 5 किलो चांदी और सोने के जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए. वैशाली थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है. साथ ही इलाके में नाकाबंदी कर संभावित अपराधियों की तलाश भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में दवा दुकानदार की हत्या, पानी भरे गड्ढे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

नोट-इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 6, 2021, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details