बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फेसबुक की दोस्ती प्यार में बदली.. फिर क्या दुल्हनियां बारात लेकर पहुंच गयी दूल्हे के घर - Latest News of vaishali

बिहार के वैशाली में एक अनोखी शादी (Unique Wedding in Vaishali) देखने को मिली है. दुल्हन अपनी शादी के लिए खुद बारात के साथ दूल्हे के घर पहुंच गई. ऐसे में इस अनोखी शादी ने मिसाल पेश की है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में अनोखी शादी
वैशाली में अनोखी शादी

By

Published : Jun 3, 2022, 10:21 AM IST

Updated : Jun 3, 2022, 2:25 PM IST

वैशाली: बिहार के किसी भीजिले में आमतौर पर लड़के लड़कियां के घर बारात लेकर शादी के लिए जाते हैं. लेकिन बीती रात वैशाली जिले में एक अनोखा मिसाल पेश किया गया है. दुल्हन अपने परिजन के साथ दूल्हे के घर बारात लेकर बस से (UNIQUE MARRIAGE CEREMONY IN VAISHALI) हरिवंशपुर बानथू गांव पहुंच गई, जहां दूल्हे का घर है. वहीं पर दोनों की शादी की सारी रस्में निभाई गई. इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लड़के वाले के घर के आसपास जमा हो गई.

यह भी पढ़ें:फुआ संग फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गया भतीजा, पिता ने तोड़ा रिश्ता नाता

फेसबुक की दोस्ती से हुआ प्यार, हुई दोनों की शादी: दरअसल, नवादा की रहने वाली युवती को वैशाली के युवक से फेसबुक (Marriage Through Facebook Friendship In Bihar) से दोस्ती हुई. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. उसके बाद दोनों ने अपने परिजनों को बताया कि हमदोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. दोनों के परिजनों ने बातचीत की. युवक युवती के परिजन इस शादी के लिए मान गये.

ऐसे दुल्हन बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर : बात इतनी पर नहीं रुकी. एक और मामला बीच में फंस गया. लड़के के पिता ने दूर बारात जाने में अपनी असमर्थता जताई, तो लड़की वाले खुद ही बारात लेकर आने की इच्छा जाहिर करने लगे. उसके बाद क्या था लड़के के पिता ने शादी की तैयारी शुरू करने की बात कही. बारात की तैयारी हुई, दोनों परिवार के लोगों ने शादी करवाने की तैयारी की. फिर शादी के लिए युवती के परिवार वाले खुद नवादा जिले से बारात लेकर वैशाली जिले के भगवानपुर के नजदीक हरिवंशपुर बानथू गांव में पहुंच गये. बताया गया कि वर पक्ष के लोगों ने दहेज में एक रुपया भी नहीं लिया. फिर भी वधु पक्ष के लोग खुद फर्नीचर के सारे सामान लेकर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें:छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

धूमधाम से हुई शादी: इस अनोखी शादी के दुल्हे राजा का नाम श्रवण कुमार है, जो मुजफ्फरपुर में सब्जी का कारोबार करता हैं. वहीं दुल्हन काजल कुमारी नवादा की रहने वाली है. दुल्हन काजल कुमारी की मां रागिनी देवी बताया कि शादी तय तारीख पर की गई, जिसमें दुल्हन पक्ष की ओर से एक बस से सारे लोग बाराती आये थे. वहीं, वर पक्ष की ओर से दुल्हे के पिता अशोक प्रसाद साह ने बताया कि मैं शादी से बहुत खुश हूं. मेरा शौक था कि वधु पक्ष के लोग हमारे यहां आकर शादी करें और इसी वजह से लड़की वाले बारात लेकर आए और धूमधाम से शादी की गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 3, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details