वैशाली: जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के पिरोई गांव में शादी समारोह से घर लौट रही एक 15 वर्षीय 9वीं की छात्रा का अपहरण हो गया. बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- बेतिया: नाबालिग लड़की के अपहरण में 5 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गोरौल थाना में दर्ज कराया मामला
छात्रा की मां ने गोरौल थाना में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में छात्रा की मां ने लिखा है कि पुत्री पड़ोस में एक शादी में गयी थी. देर रात वह घर लौट रही थी. तभी अचानक स्कॉर्पियों से आये चार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.