वैशालीःबिहार के वैशाली में अज्ञात अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या (Girl Shot Dead In Vaishali) कर दी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र (Lalganj police station) स्थित प्रखंड कार्यालय के पास की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःCrime in Rohtas : अपराधियों ने गोली मार कर युवक को उतारा मौत के घाट, सूचना के 3 घंटे बाद पहुंची पुलिस
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कियाःबताया जाता है कि वैशाली के लालगंज में देर शाम अज्ञात अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही एक 22 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्रा का नाम अंकिता शर्मा है, जो चिकपट्टी स्थित मोहम्मद शाहिद के घर से ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही थी. तभी प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना के बाद परिजन आनन फानन में उसे लालगंज रेफरल अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.