बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही छात्रा की गोली मारकर हत्या - वैशाली में हत्या

वैशाली में अज्ञात बदमाशों ने एक छात्रा की गोली मारकर हत्या (Murder In Vaishali) कर दी. वह ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर....

वैशाली में हत्या
वैशाली में हत्या

By

Published : May 18, 2022, 11:07 PM IST

वैशाली:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि सरेआम हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला वैशाली जिले के लालगंज वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र का है. जहां देर शाम अज्ञात अपराधियों ने ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही एक 22 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या (Girl Shot Dead In Vaishali) कर दी. इस तरह अचानक सरेआम छात्रा की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह भी पढ़ें:प्यार के चक्कर में पत्नी ने करा दी पति की हत्या! बदमाशों ने सीने में दागी गोली

बदमाश गोली मारकर फरार: जानकारी के मुताबिक घटना लालगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रखंड कार्यालय के पास की है. मृत छात्रा का नाम अंकिता शर्मा है, जो चिकपट्टी स्थित मोहम्मद शाहिद के घर से ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही थी. तभी प्रखंड कार्यालय के पास कुछ दूरी पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. जानकारी मिलते ही परिजन गंभीर रूप से घायल छात्रा को लालगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा:जिसके बाद परिजन आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन इस बीच छात्रा की हालत बिगड़ती चली गई. अस्पताल पहुंचते ही परिजन डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है पिछले तीन माह से वह मोहम्मद शाहिद के घर पढ़ाने जा रही थी और लगभग 6.30 के आसपास लौटती थी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:घर से 10 कदम दूरी पर ही बदमाशों ने चाकू मारकर लूटा, मौत के बाद शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details