वैशाली:बिहार के वैशाली में एक दिल दहलाने वाली घटना (Crime in Vaishali) सामने आई है. कोचिंग पढ़कर घर आ रही छात्रा की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी.घटना महुआ थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव की है. छात्रा साइकिल से घर लौट रही थी, इसी बीच आरोपी ने छात्रा को गोली मार दी और फरार हो गया. हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह एक ऑटो पर सवार होकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
लड़की की गोली मारकर हत्या:मिली जानकारी के अनुसार महुआ में अपराधी ने दिनदहाड़े कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मर्डर के विरोध में लोगों ने महुआ के गांधी चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जिससे महुआ-हाजीपुर, महुआ-मुजफ्फरपुर और महुआ-समस्तीपुर पथ पर आवागमन ठप हो गया. आक्रोशित लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
हत्या से आक्रोशित लोगों ने सड़क किया जाम:मृतकलड़की का नाम नीतू कुमारी है, जो 11वीं की छात्रा है. ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि एक पढ़नेवाली लड़की का किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि कोचिंग में पढ़ने वाले एक छात्र ने ही घटना को अंजाम दिया है, जिसने एक साल पहले ही इंटर पास किया है. बहरहाल परिजनों के बयान और घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.