वैशाली: बीते 14 सितंबर मंगलवार को छात्रा अपने घर से समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी (Shahpur Patori) कोचिंग के लिए निकली थी. अगले दिन यानी बुधवार 15 सितम्बर को छात्रा का शव गांव से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर मिला था. किशोरी के पिता ने हत्या के साथ दुष्कर्म की आशंका (Mahnar Murder Case) जाहिर की थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने हत्यारे को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई कर दी.
यह भी पढ़ें-बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़कर लोगों ने की पिटाई, मौके से एक चोर फरार
छात्रा की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. हत्या के काफी दिनों बाद भी वैशाली पुलिस, हत्यारे का सुराग नहीं लगा सकी थी. इसी बीच ग्रामीणों ने खुद से सोमवार की सुबह हत्यारे को पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने इस दौरान आरोपी की जमकर धुनाई कर दी.
हत्यारे की पहचान बगल के गांव के ही दशरथ मांझी के रूप में हुई है जो हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से गांव छोड़कर पूरे परिवार के साथ गायब हो गया था. सोमवार की सुबह वह गांव वापस आया. शक के आधार पर ग्रामीण जैसे ही उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी ग्रामीणों को देखकर भागने लगा. उसके बाद ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे वैशाली समस्तीपुर के बॉर्डर एरिया अब्दुल्लाचक चौक पर जाकर पकड़ा. आरोपी ने ग्रामीणों के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसके बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया और सभी ने जमकर हत्यारे की धुनाई कर दी. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. ग्रामीणों के चंगुल से हत्यारे को बचाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. किसी तरह से उग्र भीड़ के चंगुल से हत्यारे को बचाया जा सका. फिलहाल पुलिस हत्यारोपी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जब तक पूरी जांच पड़ताल नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.