बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर: अपहरणकर्ताओं की चंगुल से मुक्त हुई युवती, अगवा कर 8 दिनों तक रखा गया कैद - Incident of Hathsarganj Mohalla of Nagar police station area

हाजीपुर में एक युवती को अगवा कर 8 दिनों तक घर में कैद कर रखे जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पूछताछ के दौरान बताया कि 8 दिन पूर्व घर से सामान लेने के लिए निकली थी. इसी दौरान एक महिला ने पीछे से रूमाल मुंह पर रख दिया. जब होश आया तो देखा कि एक कमरे में बंद है.

hajipur
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुई युवती

By

Published : Jan 11, 2021, 7:05 AM IST

हाजीपुर: जिले में एक युवती को अगवा कर 8 दिनों तक घर में कैद कर रखे जाने का मामले प्रकाश में आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ला की है. घटना का पता चलते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को रिहा कराया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

युवती मौका मिलते ही युवती ने चिल्लाया
दरअसल, हथसारगंज मुहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोयला डिपो के समीप एक घर में आठ दिनों तक कैद कर रखी गई एक युवती मौका मिलते ही घर से बाहर निकल कर शोर मचाने लगी. उसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां युवती ने पुलिस को बताया कि 8 दिन पूर्व घर से सामान लेने के लिए निकली थी. रामाशीष चौक पर किसी ने नाक पर रुमाल रख दिया. उसके बाद बेहोश हो कर गिर पड़ी, जब होश आया तो अपने आप को एक घर में कैद पाई. मौका मिला तो घर से बाहर निकल कर लोगों को आपबीती बताई. उसके बाद किसी का मोबाइल फोन लेकर अपने घर पर सूचना दी.

2 महिला समेत मकान मालिक गिरफ्तार
सूचना मिलते ही युवती के माता पिता मौके पर पहुंचे. पुलिस पूरी जांच पड़ताल के बाद 2 महिला समेत मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में पीड़ित परिजनों के द्वारा सदर थाने में शिकायत दर्ज पहले ही कराई गई थी.

जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल, देर शाम घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ राघव डायल घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए. साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की. वहां के लोगों ने बताया कि जिस मकान से लड़की को मुक्त कराया गया है. उस मकान में पहले से भी तीन दफा लड़कियां पकड़ी जा चुकी है. वहीं, सदर एसडीपीओ का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और छानबीन के बाद भी किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details