बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका को बेरहमी से पीटा, बाद में कराए सात फेरे

प्रेमी की शादी रोकने के लिए मुजफ्फरपुर से प्रेमिका वैशाली पहुंच गई. जहां गांववालों ने उसे बेरहमी से पीट दिया. हालांकि, बाद में दोनों की शादी करा दी गई. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 25, 2020, 8:24 PM IST

वैशाली(भगवानपुर):जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. यह वीडियो भगवानपुर प्रखंड के हुसैना खुर्द गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी की खबर सुनकर उसके वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच गई और हंगामा करने लगी. जिसके बाद प्रेमी के परिजनों और गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई की.

वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी में पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. गांव वालों ने उसे बच्चा चोर कहकर पीटना शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने युवती का बाल पकड़ कर उसे बीच सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा और पंचायत भवन में ले जाकर बंद कर दिया. बाद में पूरे मामले पर प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों को बुलाकर पंचायत बैठाई गई और सबकी सहमति से दोनों की शादी करा दी गई.

वायरल वीडियो

क्या है पूरा मामला?
बताया जाता है कि युवती मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. जिसका वैशाली के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लेकिन, 25 जून को युवक की शादी किसी अन्य लड़की से होने वाली थी. इसी बीच प्रेमिका 24 जून की देर रात मुजफ्फरपुर से वैशाली पहुंची और हंगामा किया. इससे ग्रामीण भड़क गए और पहले लड़की को मारा-पीटा. बाद में पूरा मामला साफ होने पर पंचायत बुलाकर गांव के ही मंदिर में दोनों के परिजनों के सामने उनकी शादी करा दी गई.

तमाशबीन बने रहे लोग
बहारहाल, हुसेना खुर्द गांव में चले हाई प्रोफाइल ड्रामा के बीच तमाम लोग तमाशबीन बने रहे. वहीं लड़के और लड़की के परिजनों का कहना है कि उन्हें दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

नोट: 'ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details