वैशाली(भगवानपुर):जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. यह वीडियो भगवानपुर प्रखंड के हुसैना खुर्द गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी की खबर सुनकर उसके वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंच गई और हंगामा करने लगी. जिसके बाद प्रेमी के परिजनों और गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई की.
वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने प्रेमी की शादी में पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. गांव वालों ने उसे बच्चा चोर कहकर पीटना शुरू कर दिया. परिजनों और ग्रामीणों ने युवती का बाल पकड़ कर उसे बीच सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा और पंचायत भवन में ले जाकर बंद कर दिया. बाद में पूरे मामले पर प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों को बुलाकर पंचायत बैठाई गई और सबकी सहमति से दोनों की शादी करा दी गई.