बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में गंगा नदी के किनारे पानी में मिली युवती की लाश, पहचान में जुटी पुलिस - वैशाली क्राइम न्यूज

वैशाली में गंगा नदी में युवती का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पढ़ें पूरी खबर..

नदी में मिला युवती का शव
नदी में मिला युवती का शव

By

Published : Aug 23, 2022, 4:54 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के मुरौअतपुर में गंगा नदी में युवती का शव (Girl body found in river in Vaishali) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह कोई व्यक्ति नदी किनारे से गुजर रहा था. उसी दौरान उसकी नजर शव पर पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों को जानकारी हुई. गंगा में शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. लोगों ने शव मिलने की सूचना देशरी थाने को दी.

ये भी पढ़ें-Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें

गंगा में मिला युवती का शव: घटना की सूचना मिलने के लगभग 6 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को निकाला गया. पुलिस ने स्थानिए लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया. लेकिन जब शव की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: हालांकि, कुछ लोगों द्वारा दबी जुबान बताया जा रहा है कि शव पास के ही गांव का हो सकता है. इस संबंध में देशरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने फोन लाइन पर बताया कि मौके पर देशरी और महनार थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है.

"पानी मे उपला हुआ एक लड़की के शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही मौके पर देशरी और महनार थाना की पुलिस पहुंच कर मृतिका के शव की शिनाख्त कर रही है. शव किसी 15 वर्ष के आसपास की किशोरी का हो सकता है."- सुनील कुमार, देशरी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-बक्सर में गंगा नदी से युवती का शव बरामद, इलाके में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details