बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर मेला घूमने आई लड़की ने गंडक नदी में लगाई छलांग, SDRF ने बचाई जान - etv bharat news

बिहार के वैशाली (suicide in Vaishali) जिले में सोनपुर मेला देखने आई एक छात्रा ने गंडक नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर लड़की को डूबने से बचा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

मेला घूमने आई लड़की ने बहती गंडक नदी में लगाई छलांग
मेला घूमने आई लड़की ने बहती गंडक नदी में लगाई छलांग

By

Published : Nov 26, 2022, 7:26 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में बीए पार्ट वन की एक छात्रा ने पुरानी गंडक पुल से कूदकर आत्महत्या(girl attempted suicide) करने की कोशिश की. हालांकि एसडीआरएफ की टीम ने काफी मेहनत के बाद पानी में डूब रही छात्रा को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उसकी जान बचा लिया, लेकिन पानी में ज्यादा देर तक रहने के कारण ठंड लगने से वो गंभीर रुप से बीमार हो गई. मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल के पास का है. बताया जा रहा है कि लड़की सोनपुर मेला घूमने आई थी.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में सूदखोरों से तंग आकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

गंडक नदी में कुदी छात्रा:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान ने गंडक नदी से लड़की को छलांग लगाते हुए देखा था. जिसके बाद जवानों ने आनन-फानन में 2 नाव लेकर नदी में युवती का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. लड़की को बचाने वाली टीम में शामिल राजीव कुमार ने बताया कि रेस्क्यू में एक मिनट की भी देरी लड़की को मुसीबत में डाल सकता था. हालांकि लड़की को नदी से बाहर निकालने के बाद उसके घरवालों को सूचना दे दी गई है.

नदी में कूदने की वजह का नहीं हुआ खुलासा:लड़की के द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया गया इस संबंध में काफी देर तक एसडीआरएफ के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की लेकिन लड़की ने कोई भी जवाब नहीं दिया. उसने सिर्फ इतना बताया कि उसके पिता बाहर रहकर नौकरी करते हैं और वह सोनपुर मेला घूमने आई थी. युवती में खुद को पटना जिले के संबलपुर दियारा क्षेत्र का बताया है. इस विषय में उससे ज्यादा पूछताछ करने का प्रयास किया गया वह रोने लगी. हालांकि लड़की ने अपने घर का एक मोबाइल नंबर जरूर दिया. जिस पर एसडीआरएफ के जवान राजीव कुमार ने बात कर घर वालों को इसकी सूचना दे दी.

"यहां पर हमारे जवान ड्यूटी पर घाट के किनारे तैनात थे. उन्होंने बताया कि एक लड़की कूद गई है. उसके बाद जवान 2 वोट लेकर निकले और रेस्क्यूकिया. यह लड़की गंडक पुल के तीन नंबर पाया से नदी में कूद गई थी. लड़की को सर्दी लग गई थी उसको आग जलाकर मदद दी गई है. इस मामले में पुलिस को सूचित कर दिया गया है. पुलिस के आने के बाद हैंडोवर कर दिया जाएगा. यह पार्ट वन में पढ़ने वाली लड़की है और यह पटना सबलपुर की रहने वाली है"- धुरेन्द्र सिंह, प्रभारी, एसडीआरएफ, हाजीपुर

ये भी पढ़ें-नवादा में 6 लोगों की मौत का आत्महत्या मामला: व्यवसायिक संघ ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details