बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद, ट्रेनों में सीट फुल, सुनिये बिहार के लोगों का दर्द - बिहार में छठ पर आने लगे लोग

Chhath In Bihar: लोक आस्था का महापर्व छठ वैसे तो पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन छठ पूजा बिहार के लोगों के दिलों में खास तौर पर बसती है. इसे लेकर यहां के लोगों में गहरी आस्था है. बिहार से बाहर रहने वाले ज्यादातर लोग छठ पर अपने घर जरूर आते हैं. इस दौरान प्रदेश में आने वाली तकरीबन सभी ट्रेनों में लोगों की भीड़ ऐसी होती है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है.

छठ में लोगों के घर आने का सिलसिला जारी
छठ में लोगों के घर आने का सिलसिला जारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 10:25 AM IST

Updated : Nov 15, 2023, 2:22 PM IST

छठ के लिए घर आने की जद्दोजहद

वैशालीः बिहार में छठ को लेकर लोगों के घर आने का सिलसिला जारी है. सड़क हवाई और रेल मार्गों से लोगछठ पर्वमनाने अपने घर लौट रहे हैं. इनमें ज्यादातर घर लौटने वाले लोगों की संख्या ट्रेनों में दिख रही है. वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में लोग छठ में शामिल होने पहुंच रहे हैं. हाजीपुर आए लोगों ने बताया कि ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है, किसी तरह यहां पहुंचे हैं.

महापर्व छठ में लोगों के घर आने का सिलसिला जारी

छठ पर बिहार पहुंचने का सिलसिला जारीःवैशाली आने वाली ट्रेनों में जो असम गुवाहाटी की तरफ से ट्रेन आ रही है, उसमें सामान्य से थोड़ी सी ज्यादा भीड़ है. वहीं दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. गुवाहाटी के तरफ से आने वाले लोगों की मिली जुली प्रक्रिया है. कुछ लोगों का कहना है कि पहले से भीड़ में कमी है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी कोच जनरल की तरह हो गया है.

हाजीपुर रेलवे स्टेशन

पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ः वहीं पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से दावा किया गया है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल हर संभव प्रयास कर रहा है. लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जबकि दिल्ली से आने लोगों का कहना है कि शौचालय तक में लोग बैठकर आ रहे हैं. यही नहीं दिल्ली से वैशाली आने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि दिल्ली स्टेशन पर स्पेशल ट्रेनों का जो किराया है, वह टिकट काटने वाले तय दर से ज्यादा ले रहे हैं. मजबूरी में लोग ज्यादा पैसे देकर आ रहे हैं.

छठ मनाने के लिए वैशाली आ रहे लोग

' ट्रेन में आदमी पर आदमी चढ़ रहा है': नई दिल्ली से आ रहे वैशाली के प्रदीप कुमार ने बताया कि वो नई दिल्ली से आ रहे हैं. आदमी पर आदमी चढ़कर आ रहा है. ऐसी भीड़ कभी नहीं देखे हैं, लेकिन हर त्यौहार में ऐसा होता है. व्यवस्था है नहीं सरकार बोल दिया की व्यवस्था की है. काउंटर पर बैठने वाले लोग टिकट का ज्यादा पैसा ले रहे हैं. वहीं असम से हाजीपुर आए रोहित कुमार ने कहा कि ट्रेन में अभी नार्मल भीड़ है. ज्यादा भीड़ नहीं है. पहले से भीड़ कम है. दो दिनों पहले तत्काल से टिकट लिए थे.

"हम स्पेशल का टिकट लिए थे, ज्यादा पैसा लिया. 295 रुपया भाड़ा है, मुझसे 310 रुपये लिया और लोगों से अलग-अलग पैसा लिया जा रहा है. नई दिल्ली काउंटर से ज्यादा पैसा लिया गया. गाड़ी का पहुंचने का समय था 11 बजे दिन में पहुंची है साढ़े सात बजे शाम में. एक बोगी में बहुत सारे लोग थे. बॉथरूम वगैरह सब जगह घुसे पड़े हैं लोग"- प्रदीप कुमार, वैशाली निवासी

बिहार में छठ पर आने लगे लोग

"हम 3 बजे दिल्ली से चले थे मालदा एक्सप्रेस से भारी भीड़ चल रहा है. बहुत परेशानी हो रहा लोगों को आने में क्या करें आना भी जरूरी है" - रविकांत कुमार, प्रवासी

"बहुत भीड़ है बहुत ज्यादा भीड़ है. हम लोगों के पास टिकट था एक्स्ट्रा बहुत सारे लोग बैठे हुए हैं. ऐसी डब्बा जैसा है ही नहीं जनरल जैसा लग रहा है. हम असम से आ रहे हैं, छठ पूजा करने हम लोग आए हैं"- रीता राय, यात्री

"ट्रेन में बहुत भीड़ है. हम तो 26 अक्टूबर को टिकट लिए थे. हालांकि ठीक है, लेकिन भीड़ भार है. तिनसुकिया से आए हैं. बिहार में छठ पूजा के लिए आए हैं" - रविंद्र राय, यात्री

छठ करने के बिहार आते लोग

17 नवंबर से शुरू होगी छठ पूजाःदरअसल बिहार में छठ पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. लोगों में इस पर्व को लेकर काफी आस्था है. सुबह-शाम सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य काफी निराला और मनमोहक होता है. छठ पूजा चार दिनों तक चलती है. इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू होगी जो 20 नवंबर को समाप्त होगी. बिहार से निकलकर छठ पूजा अब विदेशों में भी पहुंच गई है. अमेरिका, ब्रिटेन जर्मनी और दुबई समेत कई अन्य देशों में रहने वाले भारतीय वहां छठ पूजा का आयोजन करते हैं.

ये भी पढ़ेंः

Chhath Puja 2023 : सीएम नीतीश ने स्टीमर से किया गंगा के छठ घाटों का निरीक्षण, दिए निर्देश

Chhath Puja 2023: दिल्ली से पटना तक फ्लाइट का किराया जानकर हो जाएंगे हैरान, छठ में बिहार आना है तो चुकाने पड़ेंगे इतने रुपए

Watch Video: बिहार के विरेंद्र सिंह छठ पर नहीं आ सके घर, सूरत रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में गई जान

Chhath Puja 2023: खादी मॉल में मिट्टी चूल्हा और गोईठा देखकर खुश हुईं मैथिली ठाकुर, छठ पूजा की खरीदारी के लिए पहुंची पटना

Chhath Pooja Song 2023 : छठ गीत 'पियवा के सिमवा पर' हुआ रिलीज, माही का मनमोहक अंदाज देखकर हो जाएंगे इमोशनल

Last Updated : Nov 15, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details